Logo
REDMI Note 11 Pro Price Cut: यदि आप अपने लिए कोई बजट फ्रेंडली कीमत में एक धांसू फीचर्स वाला फोन चाहते हैं, तो REDMI Note 11 Pro बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस समय ये फोन फ्लिपकार्ट पर14 हजार रुपए की ऑकर्षक छूट के साथ मिल रहा है।

REDMI Note 11 Pro Price Cut: फ्लिपकार्ट की साइट पर फ्लैगशिप सेल लाइव है। सेल में रेडमी, सैमसंग, वनप्लस, पोको जैसे तमाम ब्रांड के स्मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही हैं। ऐसे में यदि आप अपने लिए कोई बजट फ्रेंडली कीमत में एक धांसू फीचर्स वाला फोन चाहते हैं, तो REDMI Note 11 Pro  आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस समय ये फोन 14 हजार रुपए की ऑकर्षक छूट के साथ मिल रहा है। यहां हम फोन का ऑफर प्राइस और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं। 

REDMI Note 11 Pro पर मिल रहा ऑकर्षक ऑफर 
फ्लिपकार्ट की साइट पर ये फोन इस समय 32 प्रतिशत के  डिस्काउंट के साथ केवल 16,913 रुपए में मिल रहा है। जबकि इसकी M.R.P 24,999 रुपए है। इतना ही नहीं फोन को ICICI Bank Credit Card के जरिए खरीदने पर 1000 रुपए का बैंक डिस्काउंट और Flipkart Axis Bank Card पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेः- Oopss! गलती से डिलीट हो गई Google Photos, न हों परेशान, इन ट्रिक्स से चुटकियों में ला सकेंगे वापस

इससे फोन को आप सीधे 9,086 रुपए की धांसू छूट के साथ अपना बना सकते हैं। चलिए अब फोन के फीचर्स पर भी एक नजर डाल लेते हैं। 

REDMI Note 11 Pro की खूबियां
रेडमी का ये फोन तीन कलर ऑप्शन-Phantom White, Star Blue, और Stealth Black में आता है। इसमें 6 GB RAM और 128 GB ROM के साथ 5000 mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है। कंपनी का कहना है कि इसका 67 W टर्बो चार्ज फीचर इस स्मार्टफोन को महज 15 मिनट में चार्ज करने में मदद करता है।

ये भी पढ़ेः- Raksha Bandhan Gift Ideas: राखी पर भाई के लिए बेस्ट रहेंगे ये खास तोहफे, इन टॉप-3 गैजेट पर डालें नजर 

फोन में 6.67 inch का डिस्प्ले दिया गया है। कैमरे की बात करें, तो फोन में 108MP का शानदार रियर कैमरा मिलता है। वहीं ये फोन मीडियाटेक  Helio G96 चिप रन करता है। 
 
 

jindal steel jindal logo
5379487