Logo
Redmi Note 12 4G and Redmi 12 4G gets Price In India: रेडमी ने अपने दो धांसू स्मार्टफोन की भारत में कीमत कम कर दी है। कंपनी ने जिन दो स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है, उनमें Redmi Note 12 4G और Redmi 12 4G का नाम शामिल है। यहां जानें नई कीमत...

Redmi Note 12 4G and Redmi 12 4G gets Price In India: शाओमी (Xiaomi) के Redmi ब्रांड ने 1 मार्च से अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन, Redmi Note 12 4G और Redmi 12 4G के 6GB/128GB मॉडल की कीमतें कम कर दी हैं। Redmi Note 12 4G की कीमत 13,999 रुपए से कम होकर 12,999 रुपए हो गई, जबकि Redmi 12 4G की कीमत 10,999 रुपए से घटकर 10,499 रुपए हो गई है। ऐसे ग्राहक जो 10 हजार रुपए रुपए की बजट में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, उनके लिए रेडमी के ये दो स्मार्टफोन एक बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं।

Redmi Note 12 4G के स्पेसिफिकेशन
रेमडी नोट 12 4जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर और एक 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। कैमरे के मोर्चे पर इस फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं, जिसमें 50MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो स्नैपर शामिल है। इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने वाली 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर नहीं है, लेकिन इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट शामिल है।

यह भी पढ़ेंः बाप रे बाप! 40 हजार सस्ता हुआ Samsung का नंबर वन स्मार्टफोन, एक से बढ़कर एक फीचर! Hurry Up

Redmi 12 4G के स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 12 4जी उन यूजर्स के लिए एक बेहतर स्मार्टफोन हो सकता है, जो बड़ी स्क्रीन और लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक हेलियो G88 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में कैमरे के मोर्चे पर, रियलमी में 50MP + 8MP + 2MP और फ्रंट में 8MP का कैमरा है। यह फोन IP53 स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है और इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

5379487