Redmi Note 13 4G Series: शाओमी (Xiaomi) ने हाल ही में भारतीय बाजार में रेडमी नोट 13 5जी सीरीज (Redmi Note 5G Series) को लॉन्च किया। अब, ब्रांड ने नोट 13 सीरीज के 4G वेरिएंट को पेश किया है। कंपनी ने भारत के अलावा अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में Redmi Note 13 Series को लॉन्च किया है। लाइनअप में दो मॉडल- Redmi Note 13 4G और Redmi Note 13 Pro 4G शामिल है। ये दोनों फोन ये दोनों फोन लगभग अपने 5G समकक्षों के समान हैं। हालांकि, 5G सीरीज के चिपसेट सहित अन्य कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का अंतर  है।

Redmi Note 13 4G Series के स्पेसिफिकेशन
नोट 13 4जी सीरीज में शामिल है Redmi Note 13 4G और Redmi Note 13 Pro 4G में 6.67 इंच का सेंटर्ड पंच-होल AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। हालांकि, बेस मॉडल का पैनल 1800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल प्रदान करता है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। जबकि प्रो वेरिएंट की स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलती है और इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स से कम है।

प्रो मॉडल में, मीडियाटेक हेलियो G99-अल्ट्रा के विपरीत बेस मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 चिप है। दोनों फोन में LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। सॉफ्टवेयर के लिए, रेडमी के दोनों डिवाइस एंड्रॉयड 13 पर आधारित MIUI 14 को बूट करते हैं।

यह भी पढ़ेंः Flipkart Sale: Google फोन पर 15,000 रुपये की सीधी छूट

कैमरे की बात करें तो रेडमी के दोनों फोन में 8MP अल्ट्रा वाइड यूनिट, 2MP मैक्रो स्नैपर और 16MP सेल्फी शूटर है। प्रो मॉडल में 200MP का प्राइमरी कैमरा, जबकि बेस मॉडल में 108MP सेंसर है। दोनों फोन में कंपनी ने 5,000mAh की बैटरी दी है। लेकिन बेस मॉडल 33W चार्जिंग को सपोर्ट करता है तो वहीं प्रो वेरिएंट के साथ 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर दोनों फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, डॉल्बी एटमॉस-समर्थित डुअल स्टीरियो स्पीकर, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन मौजूद हैं। इसके अलावा दोनों डिवाइस IP54 रेटिंग के साथ आते हैं।

Flipkart Sale: MOTOROLA का 12GB रैम वाला 5G फोन हुआ सस्ता, कैमरा से लेकर बैटरी तक पावरफुल, देखें ऑफर्स

Redmi Note 13 4G Series की कीमत
रेडमी Note 13 के बेस वेरिएंट (6GB + 128GB) की कीमत $179 (लगभग 15 हजार रुपये)  है। यह 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वैरिएंट में भी आता है।डिवाइस को मिडनाइट ब्लैक, मिंट ग्रीन, आइस ब्लू और ओशियन सनसेट जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

दूसरी ओर, Redmi Note 13 Pro को 8GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत $250 (लगभग 20 हजार रुपये) से शुरू होता है। यह मिडनाइट ब्लैक, लैवेंडर पर्पल या फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।