Redmi Note 13 5G Series Launched In India: शाओमी ने आखिरकार आज यानी 4 जनवरी को अपने नोट 13 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस लाइनअप में कुल तीन मॉडल पेश किए हैं, जिसमें नोट 13 5जी, नोट 13 6जी प्रो और नोट 13 प्रो प्लस शामिल हैं। प्रो वेरिएंट में 200 मेगापिक्सल का कैमरा तो वहीं बेस मॉडल में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। नीचे सभी फोन्स के स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता की जानकारी दी गई है।
Redmi Note 13 Pro+ 5G: स्पेसिफिकेशन और कीमत
इवेंट में खुलासा किया गया है कि यह स्मार्टफोन फ्यूजन डिजाइन के साथ आता है और इसमें वेगन लेदर डिजाइन मिलता है। यह तीन कलर फ्यूजन व्हाइट, फ्यूजन ब्लैक और फ्यूजन पर्पल में आता है। यह दिखने में बेहद ही शानदार लग रहा है। फोन में corning gorilla glass और धूल, पानी से बचाने के लिए IP68 प्रोटेक्शन मिला है। इसमें 1.5K डिस्प्ले दिया गया है जो 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। सिक्योरिटी के लिए फिंगर प्रिंट सेंसर भी है।
शाओमी ने इस फोन में सैमसंग का 200MP HP3 प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दी है। कंपनी का कहना है कि इमेजिंग सिस्टम Xiaomi, Samsung और MediaTek के बीच सहयोग का एक प्रोडक्ट है। फोन में 4x जूम की पेशकश करने का दावा किया गया है और इसमें OIS+EIS की सुविधा भी है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 अल्ट्रा 5जी प्रोसेसर द्वारा संचालित है।
कंपनी ने रेडमी नोट प्रो प्लस 5जी को तीन वेरिएंट में पेश किया है। जिसमें 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। जबकि, 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट के लिए क्रमशः 31,999 रुपये और 33,999 रुपये है। डिवाइस पर 2 हजार रुपये का बैंक ऑफर और 2 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।
Redmi Note 13 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन और कीमत
टॉप वेरिएंट की तरह इस डिवाइस में भी 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह Snapdragon 7s Gen 2 chip द्वारा संचालित है जिसे 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन वाला प्रो एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। फोन 67W टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
नोट 13 प्रो 5जी को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें इसके बेस वेरिएंट (8GB+128GB) की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। जबकि, इसके 8GB+256GB और 12GB+256 वेरिएंट की कीमत क्रमशः 25,999 रुपये और 27,999 रुपये है।
Redmi Note 13 5G: स्पेसिफिकेशन और कीमत
रेडमी नोट 13 5जी डायमेंसिटी 6080 द्वारा संचालित है जिसे 12 जीबी रैम और 256 तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 8 जीबी तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट भी मिलता है। प्रो और प्रो प्लस से अलग प्रो 5जी में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। हालांकि, इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। इसके अलावा आपको इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है और यह डिवाइस IPS4 रेटिंग के साथ आता है।
जहां तक कीमत की बात है तो रेडमी नोट 13 5जी के बेस वेरिएंट (6GB+128GB) की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। जबकि, 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए क्रमशः 18,999 रुपये और 20,999 रुपये है। डिवाइस पर 1 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 1 हजार रुपये का बैंक ऑफर भी मिलेगा।
अंत में, आपको बताते चलें कि रेडमी नोट 13 सीरीज के सभी स्मार्टफोन भारत में 10 जनवरी दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इच्छुक ग्राहक इन फोन्स को कंपनी की आधिकारिक साइट, रेडमी स्टोर के साथ ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकेंगे।