Redmi Note 13 Pro+ 5G Gets Huge Discount: रेडमी कल यानी 9 दिसंबर, सोमवार को अपना पावरफुल स्मार्टफोन Redmi Note 14 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। इस बीच कंपनी की फ्लैगशिप Note सीरीज का पुराना मॉडल Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है।
फोन को इस समय अमेजन से बैंक और अन्य सभी छूट के साथ केवल 24,998 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह फोन 200MP के शानदार कैमरा के साथ आता है। यदि आप इस फोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो आइए फोन का ऑफर प्राइस और अन्य फीचर्स के बारें में डिटेल से जानें...
Redmi Note 13 Pro+ 5G की कीमत में भारी गिरावट
यह हैंडसेट तीन स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। इनमें 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB कॉन्फिगरेशन ऑप्शन शामिल है। उपयोगकर्ता इस वक्त Redmi Note 13 Pro+ 5G हैंडसेट के Fusion Black (8GB RAM + 256GB Storage) वेरिएंट को Amazon से 18 प्रतिशत की छूट के साथ 27,998 रुपए की शुरुआती कीमत खरीद सकते है।
ये भी पढ़ेः- IMEI Number: क्या है IMEI नंबर? Android या iPhone में कैसे करें चेक; जानें आसान तरीका
इसके अलावा, यूजर्स फोन खरीदते समय 4,000 रुपये की फ्लैट छूट का आनंद ले सकते हैं। जिससे फोन की प्रभावशाली कीमत 24,998 रुपए रह जाती है। हालांकि यह कीमत फोन के कलर वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। यह हैंडसेट चार रंग विकल्प प्रदान करता है, जिसमें फ्यूजन ब्लैक, पर्पल, व्हाइट और ब्लू कलर शामिल है।
Redmi Note 13 Pro + 5G के स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले है, जो मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है। पावर के लिए फोन में एक मजबूत 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ जोड़ा गया है, जो न्यूनतम डाउनटाइम और फ़ोन की क्षमताओं का अधिकतम आनंद लेने की अनुमति देता है।
फ़ोटोग्राफ़ी के लिए हैंडसेट 200MP के मुख्य कैमरे के साथ आता है, जो बेहतरीन फोटो खींचता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।