Redmi Note 13 Pro 5G Series Price In India: Xiaomi अपने 4 जनवरी को होने वाले लॉन्च इवेंट में नोट 13 सीरीज का अनावरण किया है। कहा गया है कि वैश्विक बाजार के साथ कंपनी नोट 13 सीरीज को भारतीय बाजार में पेश करेगी। लॉन्च से पहले, टिपस्टर अभिषेक यादव ने भारत में आने वाले सभी नोट 13 लाइनअप की कीमत के बारे में खुलासा किया है।
Redmi Note 13 Pro 5G Series की भारत में क्या होगी कीमत?
अभिषेक द्वारा एक्स (पूर्व में Twitter) पर साझा की गई एक इमेज से भारत में आने वाले तीन मॉडलों के कीतमों का पता चलता है। आपको बता दें कि नोट 13 5जी सीरीज में तीन मॉडल- रेडमी नोट 13 5जी, नोट 13 प्रो 5जी, और नोट 13 प्रो+ 5जी शामिल होगा। इसमें Redmi Note 13 5G की कीमत 6GB रैम और 128GB ROM मॉडल के लिए 20,999 रुपये, 8GB रैम और 256GB ROM संस्करण के लिए 22,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB ROM वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये होने की उम्मीद है। इसे प्रिज्म गोल्ड, आर्कटिक व्हाइट और स्टेल्थ ब्लैक कलर ऑप्शन में आने की संभावना है।
Indulge in the vibrant Coral Purple of #RedmiNote13 Pro 5G.
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) December 31, 2023
This captivating hue isn't just a color; it's a statement of style and individuality.
Launching on 4th January | 12 Noon.
Get Note-ified: https://t.co/ysCeqPeJ9e pic.twitter.com/t1GMOMhjRS
Redmi Note 13 Pro 5G को लेकर कहा गया है कि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 28,999 रुपये से लेकर 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 32,999 रुपये तक होने की उम्मीद है। प्रो मॉडल आर्कटिक व्हाइट, कोरल पर्पल और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आ सकता है।
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) December 31, 2023
अंत में, Redmi Note 13 Pro+ 5G की बात करें तो टिप्सटर अभिषेक द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, प्रो+ के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 33,999 रुपये, 12GB रैम और 256GB मॉडल के लिए 35,999 रुपये और 12GB+512GB मॉडल के लिए 37,999 रुपये की कीमत पर आने का अनुमान है। यह फ्यूजन व्हाइट, फ्यूज़न पर्पल और फ्यूजन ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में आ सकता है।
भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन वैश्विक मॉडल के समान होने की उम्मीद है। स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।