Logo
Redmi Note 13 Pro Plus vs Motorola Edge 40 Comparison: रेडमी नोट 13 प्रो प्लस और मोटोरोला एज 40 दोनों में जबरदस्त मुकाबला है। एक की कीमत कम है तो दूसरे में कैमरा से लेकर बैटरी तक जबरदस्त है। यहां दोनों डिवाइस का कंपैरिजन है।

Redmi Note 13 Pro Plus vs Motorola Edge 40 Comparison: रेडमी ने हाल ही में भारत में अपने नोट 13 सीरीज को लॉन्च करके हलचल मचा दी। कंपनी ने इस लाइनअप में तीन मॉडल पेश किए हैं। इसमें रेडमी नोट 13 5G, रेडमी नोट 13 प्रो 5जी, रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5G शामिल है। ये सभी मॉडल दूसरी कंपनियों के किसी न किसी फोन को टक्कर देते हैं। लेकिन हम यहां बात करेंगे टॉप मॉडल रेडमी नोट 13 प्रो प्लस की जो बाजार में पहले से मौजूद मोटोरोला एज 40 (Motorola Edge 40) को टक्कर देता है। यहां हम इन दोनों मिड रेंज फोन का कंपैरिजन कर रहे हैं और आपको बताएंगे कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट हो सकता है।

Redmi Note 13 Pro Plus vs Motorola Edge 40: डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
ये दोनों स्मार्टफोन अलग डिजाइन के साथ आते हैं। बात करें रेडमी नोट 13 प्रो प्लस की तो यह थोड़ा बड़ा और भारी है, जिसमें फ्यूजन व्हाइट, फ्यूज़न पर्पल और फ्यूजन ब्लैक कलर ऑप्शन हैं। यह IP68 रेटेड के साथ वाटर रेसिस्टेंस का भी दावा करता है। दूसरी ओर, मोटोरोला एज 40 अधिक कॉम्पैक्ट, हल्का है और कोरोनेट ब्लू, रेसेडा ग्रीन और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इस फोन को भी IP68 रेटिंग मिला है।

डिस्प्ले और प्रोसेसर
रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में डॉल्बी विजन और एचडीआर 10+ के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। वहीं, मोटोरोला एज 40 में 6.55-इंच फुल एचडी+ OLED स्क्रीन है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। प्रोसेसर की जहां तक बात है तो, मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा द्वारा संचालित रेडमी नोट 13 प्रो प्लस, मोटोरोला एज 40 को मात देता है, जो डाइमेंशन 8020 SoC का उपयोग करता है।

कैमरा सेटअप
रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (200MP + 8MP + 2MP) और एडवांस शूटिंग मोड के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा है। इसके विपरीत, मोटोरोला एज 40 में डुअल रियर कैमरा (50MP + 13MP) और हाई रेजोल्यूशन वाला 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 4X जूम और विभिन्न कैमरा फीचर्स से लैस आता है, जो इसे मोटोरोला एज 40 से बेहतर बनाता है।

बैटरी और चार्जिंग
कंपनी ने रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में हाइपर 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दे रही है, जिसे लेकर दावा है कि यह फोन को सिर्फ 19 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है। दूसरी ओर, रेडमी नोट 13 प्रो प्लस के मुकाबले मोटोरोला एज 40 में कम क्षमता वाली 4400mAh की बैटरी है और टर्बो पावर 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे लेकर कंपनी दावा करती है कि लगभग 44 मिनट में फोन को 20% से 100% तक चार्ज कर सकती है। हालांकि, मोटोरोला वायरलेस चार्जिंग (15W) की भी सुविधा प्रदान करता है। ऐसे में ग्राहकों को निर्णय लेना होगा कि वह रेडमी के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ सहज हैं या फिर मोटोरोला द्वारा दी जाने वाली वायरलेस चार्जिंग को पसंद करते हैं। वैसे देखें तो बैटरी क्षमता और चार्जिंग स्पीड के मामले में रेडमी नोट 13 प्रो प्लस आगे है।

यह भी पढ़ेंः Redmi Note 13 5G, 13 Pro 5G, 13 Pro + 5G भारत में लॉन्च, कीमत, फीचर्स और उपलब्धता

सॉफ्टवेयर
रेडमी नोट 13 प्रो प्लस एंड्रॉयड v13 पर काम करता है, जो Xiaomi के कस्टम MIUI के साथ आता है। MIUI अपने फीचर रिच इंटरफेस के लिए जाना जाता है, जो ढेर सारे कस्टमाइजेशन ऑप्शन, थीम और पहले से इंस्टॉल किए गए एप्लिकेशन पेश करता है। हालांकि, कुछ यूजर्स को MIUI एनिमेशन और अतिरिक्त ऐप्स की सुविधा पसंद नहीं आ सकता है। दूसरी ओर, मोटोरोला एज 40 भी एंड्रॉइड v13 पर चलता है।

Redmi Note 13 Pro Plus vs Motorola Edge 40: कीमत
रेडमी नोट 13 प्रो प्लस तीन वेरिएंट में आता है। इसमें 8 GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है। जबकि, 12 GB + 256 GB और 12GB + 512GB वेरिएंट कीमत क्रमशः 33,999 रुपये और 35,999 रुपये है। दूसरी ओर, मोटोरोला एज 40 सिंगल वेरिएंट (8GB+256 GB) में आता है जिसकी कीमत 26,999 रुपये है। यानी दोनों फोन के 8GB वेरिएंट पर नजर डालें तो कीमत के मामले में मोटोरोला एज 40 कम दाम में उपलब्ध है।

किसे खरीदना चाहिए?
अब, बात करें Redmi Note 13 Pro Plus और Motorola Edge 40 को खरीदने की तो, वैसे तो ये आप पर डिपेंड करता है कि आपका बजट क्या है और किस फोन को ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन कैमरा और चार्जिंग स्पीड के मामले में रेडमी नोट 13 प्रो प्लस को आगे रखता है। हालांकि, कम बजट वाले ग्राहकों के लिए मोटोरोला एज 40 बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

यहां हम आपको किसी भी फोन को खरीदने की सलाह नहीं दे रहे हैं ये आप पर निर्भर करती है।

5379487