Logo
Redmi Note 14 Series:  Redmi अपनी नई धाकड़ स्मार्टफोन सीरीज Note 14 को ग्लोबली मार्केट में 10 जनवरी को पेश करने जा रहा है। फोन में शानदार कैमरा और दमदार फीचर्स मिलते है।

Redmi Note 14 Series: Redmi अपनी नई धाकड़ स्मार्टफोन सीरीज Note 14 को ग्लोबली मार्केट में उतारने जा रहा है। हालांकि कंपनी इस हैंडसेट को पहले ही चीन और भारत में पेश कर चुका है, लेकिन अब कंपनी ने पुष्टि की है कि यह पावरफुल मिड-रेंज सीरीज इन दो देशों के अलावा अन्य वैश्विक बाजारों में भी लॉन्च होगी।

Note 14 सीरीज में Note 14 Pro और Note 14 Pro+ मॉडल्स शामिल हैं। ब्रांड इस सीरीज को ग्लोबली लेवल पर 10 जनवरी को पेश करने जा रहा है। इसके अलावा कंपनी फोन के साथ-साथ, Redmi Buds 6 Pro और Redmi Watch 5 को भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

Redmi Note 14 सीरीज: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Redmi ने X पर पुष्टि की कि Redmi Note 14 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च 10 जनवरी को होगा। फोन में यूजर्स को कम दाम में बेहतरीन फीचर्स मिलते है। रेडमी के इन दोनों लेटेस्ट मॉडल्स में 6.67 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जो 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। Pro+ मॉडल में 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट भी मिलता है।

ये भी पढ़े-ः OPPO Reno 13: ढेरों AI फीचर्स के साथ भारत में 9 जनवरी देगा दस्तक, सामने आई सभी डिटेल  

कैमरा के लिहाज से, Redmi Note 14 Pro में 50MP Sony LYT 600 मेन कैमरा है, जिसमें OIS, 8MP लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर है। Pro+ मॉडल में सुधार किया गया है, जिसमें 50MP Lighthunder 800 प्राइमरी सेंसर, OIS और 50MP टेलीफोटो लेंस के साथ-साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है।

Redmi Note 14 Pro सीरीज में 5,500mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, ताकि न्यूनतम डाउनटाइम हो। फोन में एक स्लीक वेगन लेदर फिनिश है और यह IP68 और IP69 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है, जिसका मतलब है कि आप इन फोन को 1.5 मीटर तक पानी में डुबो सकते हैं।

5379487