Logo
Xiaomi भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 14 सीरीज को 9 दिसबंर को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इस फोन को ढेरों AI फीचर्स और वॉटरप्रूफ बॉडी के साथ ₹21,999 की शुरुआती कीमत पर पेश करेगी।

Redmi Note 14 Series set to Launch in india: Xiaomi जल्द ही भारत में अपनी मच अवेटेड स्मार्टफोन Redmi Note 14 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लेकिन आधिकारिक रिलीज़ से पहले, भारतीय बाज़ार में Redmi Note 14 और Redmi Note 14 Pro की कीमत लीक हो गई है। वहीं पिछली कई रिपोर्ट्स में फोन के फीचर्स से भी पर्दा उठ गया है। यहां हम इस अपकमिंग हैंडसेट की अब तक सामने आई सभी डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।

Redmi Note 14 सीरीज की भारत में कीमत
चीनी टेक दिग्गज रेडमी 9 दिसंबर 2024 को भारत में Redmi Note 14 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है। बता दें, इन मिड रेंज डिवाइस को पहले ही सितंबर में सितंबर में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इसलिए भारतीय रिलीज़ से कुछ ही दिन पहले, जाने-माने टिप्सटर अभिषेक यादव ने X (पहले Twitter) पर भारत में Redmi Note 14 लाइनअप के लिए भारतीय MRP शेयर की है। Xiaomi जाहिर तौर पर भारत में तीनों मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इनमें Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ शामिल है। 

ये भी पढ़ेः- Tecno भारत में ला रहा दो फोल्डेबल फोन: 24GB RAM के साथ मिलेगी डुअल AMOLED स्क्रीन; देखें फीचर्स

ट्वीट को देखें तो रेडमी नोट 14 सीरीज़ भारत में कई स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आएगी। तो चलिए इनकी कीमत पर एक नज़र डालते हैं:

Redmi Note 14 की कीमत 

  • 6GB + 128GB – 21,999 INR (~260 US डॉलर)
  • 8GB + 128GB – 22,999 INR (~272 US डॉलर)
  • 8GB + 256GB – 24,999 INR (~296 US डॉलर)

ये भी पढ़ेः- OnePlus Watch 3: 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ जल्द होगी भारत में लॉन्च; देखें लीक फीचर्स  

Redmi Note 14 Pro की कीमत 

  • 8GB + 128GB – 28,999 INR (~343 US डॉलर)
  • 8GB + 256GB – 30,999 INR (~367 US डॉलर)

Redmi Note 14 Pro+ की कीमत 

  • 8GB + 128GB – 34,999 INR (~415 US डॉलर)
  • 8GB + 256GB – 36,999 INR (~438 US डॉलर)
  • 12GB + 512GB – 39,999 INR (~474 अमेरिकी डॉलर)

टिपस्टर ने कहा कि यह क्षेत्रीय कीमत है, जो अधिकतम खुदरा मूल्य है। इसका मतलब है कि भारत में इन स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत MRP से ज़्यादा किफ़ायती होगी। कीमत के अलावा, अभिषेक यादव ने यह भी दावा किया कि चीन में लॉन्च की गई Redmi Note 14 सीरीज़ की तुलना में इन मॉडलों में थोड़े बदलाव होंगे। लाइनअप IP69 रेटिंग के साथ आया था, लेकिन भारतीय वर्शन में सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग होगी। इन मॉडलों में 20 AI संचालित सुविधाएँ भी होंगी। 

jindal steel jindal logo

Latest news

5379487