Redmi Pad SE 4G: रेडमी 29 जुलाई को अपना नया टैबलेट Redmi Pad SE 4G को लॉन्च करने के लिए तैयार है। लॉन्चिंग से पहले इस डिवाइस की बैटरी, स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और अन्य सभी फीचर्स रिवील हो गए है। यहां हम इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन के बारें में डिटेल से बता रहे हैं।
Redmi Pad SE 4G स्पेसिफिकेशन (अफवाह)
टिपस्टर के अनुसार, Redmi Pad SE 8.7 या Pad SE 4G में 8.7 इंच का LCD पैनल होगा जो 1340 x 800 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। स्क्रीन 1500:1 का कंट्रास्ट रेशियो, 10-बिट कलर्स, DC डिमिंग, TUV रीनलैंड लो ब्लू लाइट और फ़्लिकर-फ़्री सर्टिफिकेशन भी देती है। टैबलेट MIUI पैड 14-आधारित Android 13 पर चलेगा। ऐसा प्रतीत होता है कि बायोमेट्रिक्स केवल फेस स्कैनिंग का सपोर्ट कर सकता है।
आगे की तरफ़, Redmi Pad SE 4G में f/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का कैमरा होगा। पीछे की तरफ़, इसमें f/2.0 अपर्चर और LED फ़्लैश वाला 8-मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
Redmi Pad SE 4G के हुड के नीचे MediaTek Helio G85 मौजूद होगा। इसमें USB-C पोर्ट के ज़रिए 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 6,650mAh की बैटरी होगी। यह डुअल सिम, 5GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर पेश करेगा।
ऑडियो के लिए, Redmi Pad SE 4G में Dolby Atmos सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर भी होंगे। टिपस्टर ने पहले बताया था कि इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज होगी। अतिरिक्त स्टोरेज के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड होगा। फिलहाल, डिवाइस के अन्य कॉन्फ़िगरेशन के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। टैबलेट का माप 211.58 x 125.48 x 8.8 मिमी और वजन 375 ग्राम होगा। भारतीय बाजार के लिए Redmi Pad SE 4G की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यूरोप में, वाई-फाई-ओनली 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत 169 यूरो होने की उम्मीद है। यह ब्लैक, ग्रीन और ब्लू शेड्स में उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ेः- Redmi 14C जल्द होगा लॉन्च: MediaTek Helio G81 प्रोसेसर के साथ मिलेगा बहुत कुछ; चेक करें फीचर