Redmi Turbo 4 Launch: Redmi ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi Turbo 4 को चीन में लॉन्च कर दिया है, जो MediaTek के Dimensity 8400-Ultra चिपसेट से लैस है। यह स्मार्टफोन 6,550mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह डिवाइस IP66, IP68, और IP69 रेटिंग्स के साथ धूल और पानी प्रतिरोध के लिए सर्टिफाइड है। इसमें 50-मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम और 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 के साथ काम करता है। आइए अब इस लेटेस्ट फोन की कीमत और फीचर्स भी देख लेते हैं। 

Redmi Turbo 4 की कीमत और उपलब्धता
Redmi Turbo 4 की कीमत चीन में इस प्रकार है:

  • 12GB + 256GB वेरिएंट: CNY 1,999 (लगभग ₹23,500)
  • 16GB + 256GB वेरिएंट: CNY 2,199 (लगभग ₹25,800)
  • 12GB + 512GB वेरिएंट: CNY 2,299 (लगभग ₹27,000)
  • 16GB + 512GB वेरिएंट: CNY 2,499 (लगभग ₹29,400)

यह फोन Xiaomi के चीन ई-स्टोर के जरिए उपलब्ध है। डिवाइस तीन रंगों में उपलब्ध है। इनमें Lucky Cloud White, Shadow Black, और Shallow Sea Blue ऑप्शन शामिल है।

ये भी पढ़ेः- आ रहा 200MP कैमरे वाला फोन: Xiaomi कर रहा सैमसंग और Iphone को टक्कर देने की तैयारी; सामने आई लॉन्चटाइम फ्रेम  

Redmi Turbo 4 की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

डिस्प्ले: फोन में 6.67 इंच 1.5K (1,220 x 2,712 पिक्सल) OLED डिस्प्ले, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,920Hz PWM डिमिंग रेट, 2,560Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस  मिलती है। मजबूती के लिए फोन में Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट भी मिलता है। 

चिपसेट/ RAM और स्टोरेज: फोन में 4nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8400-Ultra SoC है, जो Mali-G720 MC6 GPU सपोर्ट के साथ आता है।  इसके साथ ही फोन में 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज तक दी गई है। 

कैमरा: फोन में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड शूटर है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 20MP OV20B सेंसर है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए बेहतरीन है। 

ये भी पढ़ेः- Google Pixel 9 की औंधे मुंह गिरी कीमत: 9 हजार की छूट के साथ अभी खरीदें AI फीचर्स वाला प्रीमियम फोन; यहां मिल रहा ऑफर

बैटरी: फोन में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,550mAh बैटरी मिलती है। साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलती है। 

कनेक्टिविटी: फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 6.0, GPS, NFC, USB Type-C शामिल है। 

साइज और वजन: रेडमी टर्बो 4 में 160.95 x 75.24 x 8.06 मिमी, वजन 203.5g है। 

Redmi Turbo 4 को एक शक्तिशाली और विशेष फीचर्स से लैस स्मार्टफोन के रूप में पेश किया गया है, जो हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है।