Redmi Watch 5 Launched: शाओमी ने अपनी नवीनतम स्मार्टवॉच Redmi Watch 5 को लॉन्च कर दिया है। यह घड़ी एक फीचर पैक डिवाइस है, जो प्रीमियम डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है। इस वॉच में 150 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और 24 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है। यहां हम इस स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर्स बता रहे हैं। आइए जानें...    

Redmi Watch 5 के स्पेसिफिकेशन
Redmi Watch 5 में 2.07 इंच का AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले (432×514 पिक्सल) है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स की ब्राइटनेस है, जो तेज धूप में भी वाइब्रेंट व्यू और क्लीयर डिस्प्ले प्रदान करता है। डिस्प्ले में 82% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और अल्ट्रा-स्लिम 2mm बेज़ेल्स इसके स्लीक लुक को बढ़ाते हैं।

ये भी पढ़े-ः Realme लाया सस्ती कीमत पर ऑलराउंडर फोन: मिलेगा 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी; पानी में गिरने पर भी नहीं होगा खराब

इस वॉच में अतिरिक्त एलिगेंस और सहज कंट्रोल के लिए स्टेनलेस स्टील रोटेटिंग क्राउन के साथ प्रीमियम एल्युमिनियम एलॉय फ्रेम है। इसके अतिरिक्त, यह नए कोना लेदर मैग्नेटिक स्ट्रैप सहित सात क्विक-रिलीज़ स्ट्रैप ऑप्शन का सपोर्ट करता है।

Xiaomi के HyperOS 2 द्वारा संचालित, Redmi Watch 5 थर्ड-पार्टी ऐप्स और नौ बिल्ट-इन लोकप्रिय ऐप्स के समर्थन के साथ एक सहज उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करता है। स्मार्टवॉच स्मार्ट होम कंट्रोल, फ़ोकस नोटिफिकेशन और स्मार्ट व्हीकल मैनेजमेंट जैसी सुविधाएँ सक्षम करती है। यह भुगतान के लिए NFC, स्मार्ट कार की कार्यक्षमता और बेहतर जीवनशैली अनुभव के लिए मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी भी प्रदान करता है।

ये भी पढ़ेः- Tecno भारत में ला रहा दो फोल्डेबल फोन: 24GB RAM के साथ मिलेगी डुअल AMOLED स्क्रीन; देखें फीचर्स 

पानी में भी कर सकेंगे उपयोग
स्मार्टवॉच में 24 घंटे की हार्ट स्पीड की निगरानी, ​​SpO2 ट्रैकिंग, तनाव मैनेजमेंट और नींद विश्लेषण शामिल है, जो सेल्फ-डेपलेपमेंट एल्गोरिदम द्वारा संचालित है। यह सटीक ट्रैकिंग के लिए स्वतंत्र GNSS पोजिशनिंग के साथ बाहरी गतिविधियों सहित 150 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करता है। इसके अतिरिक्त, एक नई AFE चिप बेहतर हार्ट स्पीड सटीकता सुनिश्चित करती है। घड़ी 5ATM जल प्रतिरोधी है, जो इसे तैराकी और पानी के खेलों के लिए उपयुक्त बनाती है।

24 दिनों की लंबी बैटरी
Redmi Watch 5 में 550mAh की बैटरी है, जो ब्लूटूथ वर्शन पर सामान्य उपयोग में 24 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है। eSIM वर्शन सामान्य उपयोग में 12 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करता है, जिसमें एडवांस पावर ऑप्टिमाइज़ेशन विस्तारित उपयोग सुनिश्चित करता है। eSIM वैरिएंट स्टैंडअलोन कॉल, मैसेजिंग और 25 घंटे तक लगातार वॉकी-टॉकी कार्यक्षमता का भी समर्थन करता है।

Redmi Watch 5 की कीमत 
Redmi Watch 5 की कीमत ब्लूटूथ वर्शन के लिए 599 युआन (लगभग 6,980 रुपए) से शुरू होती है। eSIM मॉडल जो डुअल-मोड कम्युनिकेशन और स्वतंत्र कार्यक्षमता जोड़ता है, उसकी कीमत 799 युआन (लगभग 9,311 रुपए) है।