Jio Diwali Dhamaka: जियो ने दिया दिवाली गिफ्ट, 1 साल तक फ्री मिलेगा 5जी इंटरनेट, बस करना होगा ये काम

Jio Diwali Dhamaka: रिलायंस जियो ने अपने 'दिवाली धमाका' ऑफर की घोषणा कर दी है। ऑफर के तहत ग्राहकों को 1 साल का मुफ्त जियो एयरफाइबर कनेक्शन पाने का मौका मिलता है।;

Update:2024-09-18 12:03 IST
Jio ने Diwali Dhamaka ऑफर की घोषणा की।Jio Diwali Dhamaka
  • whatsapp icon

Jio Diwali Dhamaka: रिलायंस जियो ने अपने 'दिवाली धमाका' ऑफर की घोषणा कर दी है। जियो के 'दिवाली धमाका' ऑफर के तहत ग्राहकों को 1 साल का मुफ्त जियो एयरफाइबर कनेक्शन पाने का मौका मिलता है। 18 सितंबर से 3 नवंबर 2024 तक चलने वाला यह प्रमोशन रिलायंस जियो या मायजियो पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं कि इस ऑफर की क्या कंडीशन है और कैसे और किन्हें मिलेगा। 

ये भी पढ़ेः- लॉन्च से पहले Samsung Galaxy Tab S10 की प्री-बुकिंग शुरू, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट; चेक करें डिटेल 

जियो 'दिवाली धमाका' ऑफर का कैसे उठाएँ लाभ
दिवाली धमाका ऑफर के लिए योग्य होने के लिए, नए ग्राहकों को या तो किसी भी रिलायंस डिजिटल या मायजियो स्टोर पर 20,000 रुपये या उससे ज़्यादा की खरीदारी करनी होगी। वहीं पुराने ग्राहकों को 2,222 रुपये की कीमत वाले 3 महीने के दिवाली प्लान के साथ नया जियोएयरफाइबर कनेक्शन चुनना होगा। इस प्लान के साथ ग्राहकों को 1 साल तक की फ्री जियो एयरफाइबर सुविधा मिलेगी। 

पात्र ग्राहकों को 12 मासिक कूपन मिलेंगे, जिनमें से प्रत्येक का मूल्य उनके एक्टिव एयरफाइबर प्लान की मूल्य के बराबर होगा। इन कूपन को यूजर्स 30 दिनों के भीतर रिलायंस डिजिटल, मायजियो, जियोपॉइंट या जियोमार्ट डिजिटल एक्सक्लूसिव स्टोर पर रिडीम कर सकेंगे। इन प्रत्येक कूपन का उपयोग करने के लिए, कस्टमर्स को 30 दिनों के अंदर 15,000 रुपए या उससे अधिक का इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना होगा। ध्यान दें, यह ऑफर केवल 18 सितंबर से 3 नवंबर 2024 तक ही उपलब्ध है। साथ ही ऑफर के तहत मिलने वाले कूपन्स का उपयोग यूजर्स नवंबर से अक्टूबर 2025 तक ही कर सकेंगे। 

ये भी पढ़ेः- Realme NARZO 70x पर गजब डील: ₹2250 की भारी छूट के साथ खरीदें 8GB रैम वाला फोन; चेक करें नई कीमत 

पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं वार्षिक आम बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस दिवाली से जियो यूजर्स को 100GB तक मुफ्त क्लाउड स्टोरेज देने की योजना का खुलासा किया था। यह पहल, जियो AI-क्लाउड वेलकम ऑफर का हिस्सा है, जो रिलायंस के "AI एवरीवेयर फॉर एवरीवन" के विजन के अनुरूप है।

Similar News