Jio का नया 84 दिन का प्लान: मात्र ₹160 में अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा के साथ 1,000 SMS भी; जानें डिटेल 

Reliance Jio offers 84 days plan: रिलायंस ने एक नया 84 दिनों की वैलिडिटी वाला किफायती प्लान पेश किया है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा के साथ कई सुविधा मिलती है।;

Update: 2024-12-03 04:26 GMT
Reliance Jio introduces 84 days plan: Unlimited calls, data, 1,000 SMS and other benefits
Jio का नया 84 दिन का प्लान: ₹160 में अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा के साथ 1,000 SMS भी; जानें डिटेल।
  • whatsapp icon

Reliance Jio offers 84 days plan: देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए एक नया और किफायती प्लान लेकर आया है। यह प्लान 84 दिनों की वैद्यता के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड क़ॉलिंग, डेटा और 1000 SMS और फ्री OTT प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ अन्य कई सारें फायदे मिलते हैं।

इन सभी सेवाओं का लाभ जियो ग्राहक केवल 160 रुपए प्रति महीने की कीमत पर उठा सकते हैं, जो बजट के हिसाब से काफी किफायती है। 3 महीनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान की कीमत ₹479 है, जो करीब ₹160 प्रति महीने के बराबर है। इसके साथ कॉल्स और डेटा के अलावा, जियोTV, जियोसिनेमा (नॉन-प्रीमियम) और अन्य सेवाओं का भी एक्सेस मिलता है। यहां हम इस प्लान के बारें में विस्तार से बता पहे बता रहे हैं। आइए जानें... 

ये भी पढ़ेः-Redmi के नए टॉप 5 स्मार्टफोन: AI फीचर के साथ मिलेगा 200MP तक का कैमरा, पावरफुल प्रोससेर; देखें हर बजट के लिए बेहतरीन ऑप्शन

₹479 प्लान के फायदे:

  • कॉल्स: इस प्लान के साथ यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स मिलती है। 
  • डेटा: इस पूरे पैक पर यूजर्स को कुल 6GB डेटा (डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps हो जाएगी) मिलता है। 
  • SMS: पूरे 84 दिन की तय सीमा के लिए यूजर्स को 1,000 फ्री SMS मिलते है। 
  • अन्य सेवाएं: जियोTV, जियोसिनेम (नॉन-प्रीमियम), और जियो Cloud का फ्री एक्सेस।

बता दें, यह प्लान मुख्य रूप से उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है, जिन्हें सिर्फ अपने फोन में कॉलिंग की जरूरत होती है। यजदि आप भी जियो का कोई क़ॉलिंग वाला प्लान ढूंढ रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और पूरे 84 दिनों तक की वैद्यता मिलती है। 

ये भी पढ़े-ः Vivo X200 Series अमेजन पर हुआ लिस्ट: 50MP के तीन कैमरा के साथ जल्द होगा भारत में लॉन्च; देखें डिटेल

ज़्यादा डेटा वाले यूज़र्स के लिए ₹1029 वाला प्लान: 

  • डेटा:  इस प्लान पैक के साथ यूजर्स को कुल 168GB (2GB/दिन) डेटा मिलता है और डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps हो जाएगी।
  • कॉल्स: अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स।
  • SMS: इस 84 दिनों की वैद्यता वाले प्लान के साथ यूजर्स को प्रति दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है। 
  • अन्य सेवाएं: इस रिचार्ज के साथ यूजर्स को जियोसिनेमा, जियोTV, जियो Cloud का फ्री एक्सेस भी मिलता है। 

यदि आपको कॉलिंग के साथ-साथ डेटा की जरूरत होती है, तो यह प्लान एक बढ़िया ऑप्शन है। इस प्लान का उपयोग करने का लाभ लेने के लिए यूजर्स को हर महीने आपको ₹343 खर्च करना होगा। बता दें, जियो अपने प्रतिस्पर्धियों vi, एयरटेल और BSNL को टक्कर देने के लिए कई ऑफर्स लांच कर चुका है और नए साल के लिए और भी ऑफर्स की तैयारी कर रहा है।

Similar News