Logo
Jio Rs 122 plan: रिलायंस जियो ने अपना नया 122 रुपए वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 28 दिनों तक रोजाना 1 जीबी डेटा मिलेगा।

Jio Rs 122 plan Launched: जियो यूजर्स के लिए एक बड़े काम की खबर हैं। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपनी 8वीं सालगिरह के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार प्रीपेड प्लान लेकर आया है। ये प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो कम खर्च में ज्यादा फायदा चाहते हैं। चलिए अब इस  122 रुपए वाले सस्ते प्लान के बेनिफिट्स और वैलेडिटी भी जान लेते हैं। 

Jio 122 प्लान ऑफर
जियो का ये सस्ता प्लान 28 दिनों की वैद्यता के साथ आता है। इसमें यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा ऑफर किया जाएगा। हालांकि इस प्लान के अंदर आपको वॉयस कॉल और SMS की सुविधा नहीं मिलेगी। यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जिन्हें सिर्फ डेटा की सुविधा चाहिए। 

ये भी पढ़ेः-  ह़ॉनर का 4320Hz PWM डिमिंग OLED डिस्प्ले वाला लैपटॉप लॉन्च, फीचर्स देखकर उड़ जाएंगे होश 

Jio 122 प्लान का किन लोगों को होगा फायदा? 
रिलायंस जियो के इस लेटेस्ट रिचार्ज प्लान का फायदा सिर्फ जियो फोन यूजर्स ही उठा सकते हैं। क्योंकि कंपनी ने इस प्लान को केवल जियो फोन यूजर्स के लिए ही लॉन्च किया है। अन्य स्मार्टफोन यूजर्स इस प्लान का लाभ नहीं ले सकेंगे। लेकिन यह प्लान उन लोगों के लिए अधिक फायदेमंद साबित होगा जो सिर्फ इंटरनेट एक्सेस चाहते हैं। कंपनी ने इस प्लान को मुख्य रूप से डेटा एक्सेस वाले लोगों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है। इसलिए ये प्लान सिर्फ डेटा की जरूरत वाले यूजर्स के लिए ही उपयोगी है।

ये भी पढ़ेः- HONOR Watch 5 लॉन्च: बड़ी डिस्प्ले, एडवांस्ड हेल्थ फीचर्स और 15 दिनों की लंबी बैटरी के साथ मिलेगा बहुत कुछ; देखें कीमत  

इस प्लान में उपयोगकर्ता को ऐड-ऑन की सुविधा भी मिलती हैं, जिससे जियो फोन यूजर्स को डेली डेटा दिया जाता है। यदि आप सिर्फ डेटा के लिए एक अच्छा प्लान खोज रहे हैं, तो ये प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए एकदम बेस्ट है।  

jindal steel jindal logo
5379487