Jio लाया धांसू प्लान: अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ मिलेगा ZEE5 जैसे कई OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन! देखें डिटेल

Reliance Jio New Rs 445 plan: जियो ने नया 445 रुपए वाला प्लान पेश किया है। इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ ZEE5 जैसे कई OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।;

Update: 2025-02-06 09:17 GMT
Reliance Jio Launches New Rs 445 plan, get unlimited 5G data and ZEE5 ott free subscription
Jio लाया धांसू प्लान: अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ मिलेगा ZEE5 जैसे कई OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन!
  • whatsapp icon

Reliance Jio New Rs 445 plan: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। यह प्लान 445 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है, जिसमें कुल 28 दिनों तक की वैद्यता मिलती है। खास बात है कि इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ कई ऑफर्स भी मिलते है। 

यह रिलायंस जियो Rs 445 का प्लान न केवल कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ आता है, बल्कि यह डिस्कवरी+, सन NXT, कंचन लंका, और अन्य प्लेटफार्मों की फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है। तो चलिए, जानते हैं इस नए रिलायंस जियो Rs 445 प्लान के बारे में पूरी जानकारी।

Reliance Jio Rs 445 प्लान:
रिलायंस जियो Rs 445 प्लान के तहत, जियो ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स मिलेंगे, साथ ही 100 SMS प्रति दिन और 2GB डेली डेटा मिलेगा।

ये भी पढ़े-ः Realme P3 Pro: भारत में 18 फरवरी को Snapdragon चिप और GT Boost तकनीक के साथ होगा लॉन्च; जानें क्या होगा खास?  

Reliance Jio Rs 445 प्लान की वैलिडिटी:
रिलायंस जियो Rs 445 प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा।

Reliance Jio Rs 445 प्लान ऑफर:
सामान्य कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स के अलावा, रिलायंस जियो Rs 445 प्लान में फ्री सब्सक्रिप्शन की पेशकश भी की जा रही है, जिसमें Sony LIV, ZEE5, Liongate Plat, Discovery+, Sun NXT, Kanchan Lannka, Planet Marathi, Chaupal, FanCode और Hoichoi जैसी सेवाएं शामिल हैं, जो JioTV ऐप के माध्यम से उपलब्ध होंगी।

Similar News