Logo
Reno 12 5G series launched: ओप्पो ने भारतीय मार्केट में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Reno 12 5G को लॉन्च कर दिया है। ये फोन भरपूर AI फीचर्स और अल्ट्रा क्लीयर कैमरा सिस्टम के साथ आते हैं।

Reno 12 5G series launched: ओप्पो ने भारत में अपना नवीनतम स्मार्टफोन Reno 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो फोन  Oppo Reno 12 5G और Oppo Reno 12 Pro 5G फोन शामिल है। यह दोनों ही हैंडसेट एआई फीचर्स से लैस है। इनमें धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ लोगों को पावरफुल बैटरी लाइफ मिलने वाली है। यहां हम इन लेटेस्ट डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में आपको बता रहे हैं। 

Reno 12 सीरीज की कीमत 
Oppo ने  Reno 12 5G फोन को केवल 8GB RAM और 256GB में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 32,999 रुपए है। वहीं Oppo Reno 12 Pro 5G फोन को ब्रांड ने 2 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया है। इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत  36,999 रुपये है और 12GB RAM और 512GB स्टोरेज कीमत 40,999 रुपए है। इन फोन की पहली सेल 25 जुलाई से शुरू होगी।  

Oppo Reno 12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन 
Oppo Reno 12 Pro 5G फोन में 6.7 इंच की क्वॉड कर्व्ड इनफिनिट व्यू स्क्रीन दी गई है, जिसे 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 60/90/120Hz तक की डायनमिक रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा गया है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14.1 ओएस पर रन करता है। खास बात है कि यह फोन 3 साल के ओएस अपग्रेड्स और 4 साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट की गारंटी के साथ आता है। इसका मतलब आप इस फोन लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकेंगे। क्योंकि ये फोन 4 साल तक उपयोग के बाद भी Slow नहीं चलेगा। 

बात करें फोन में ऑप्टेक्स की तो, इसमें अल्ट्रा क्लीयर कैमरा सिस्टम मिलता है। इसमें ऑब्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा मिलता है। साथ ही फोन में 50MP Samsung S5KJN5 के पोर्ट्रेट कैमरा लेंस और 8MP Sony IMX355 सेंसर के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है, जो ऑटोफोकस और पोर्टेट मोड दोनों को सपोर्ट करता है। 

Oppo Reno 12 Pro 5G फोन MediaTek Dimensity 7300-Energy चिपसेट से लैस है, जो 4nm कटिंग-एज प्रोसेसर सोपर्ट के साथ आता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में Arm Mail-G615 GPU टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। 

Oppo Reno 12 फोन के स्पेसिफिकेशन 
Oppo Reno 12 फोन में 6.6 इंच का Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो FHD+ (2412×1080) रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है। 

फोन में 600nits की configurable ब्राइटनेस और धूप के लिए 1200nits तक की मैक्सीमम ब्राइटनेस मिलती है। ओप्पो ने सेफ्टी के लिए डिस्प्ले को Corning® Gorilla® Glass 7i के साथ प्रोटेक्टेड किया गया है। यह फोन MediaTek Dimensity 7300-Energy चिपसेट से लैस है और ग्राफिक्स के लिए इसमें   Arm Mali-G615 GPU मिलता है। 

बात करें कैमरा की तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP मेन कैमरा के साथ, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं पावर देने के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती हैं। 

ये भी पढेः- ROMOSS Dual-line power bank लॉन्च: 10000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 20W आउटपुट; जानें कीमत 

5379487