Rollme ने अपनी नई स्मार्टवॉच Hero M5 Ultra लॉन्च की है, जो हेल्थ ट्रैकिंग और स्लीप एड फीचर्स में कई सुधार लेकर आई है। इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का राउंड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो बेहतर विजुअल्स प्रदान करता है। साथ ही, इसका मजबूत 316L स्टेनलेस स्टील यूनिबॉडी डिजाइन इसे टिकाऊ और प्रीमियम बनाता है। आइए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Rollme Hero M5 Ultra के फीचर्स
Hero M5 Ultra में हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए ECG टच एरिया, यूरिक एसिड मॉनिटरिंग, और मसाज मोड जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं। यह स्मार्टवॉच आपकी नींद की गुणवत्ता सुधारने के लिए स्लीप एड तकनीक का उपयोग करती है। 400mAh बैटरी के साथ, यह 7-10 दिनों तक रेगुलर यूज और 20 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें: realme Neo7 के डिस्प्ले का खुलासा, मिलेगा शानदार गेमिंग और विजुअल अनुभव, जानें डिटेल

Rollme Hero M5 Ultra की कीमत
यह स्मार्टवॉच सिर्फ $69.99 (लगभग 5,800 रुपए) की कीमत में उपलब्ध है और इसे ब्लैक और सिल्वर कलर्स में खरीदा जा सकता है। इसके साथ स्लीप एड किट, मसाज पैच और स्पेशल गिफ्ट बॉक्स भी मिलता है। Rollme Hero M5 Ultra उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो हेल्थ ट्रैकिंग और आरामदायक लाइफस्टाइल का अनुभव करना चाहते हैं।