Logo
ROMOSS Dual-line power bank launched: ROMOSS ने अपना नया Dual-line power bank लॉन्च कर दिया है। ये डिवाइस 10000mAh बैटरी और 20W output के साथ आता है।

ROMOSS Dual-line power bank launched: ROMOSS ने चीनी बाजार में अपना नवीनतम पावर बैंक लॉन्च किया है। ROMOSS डुअल-लाइन फास्ट-चार्जिंग मोबाइल पावर बैंक की क्षमता 10000mAh है। यह मोबाइल फोन, इयरफ़ोन और अन्य एक्सेसरीज़ की बैटरी को तेज़ी से चार्ज कर सकता है। पावर बैंक किफायती कीमत पर उपलब्ध है। खास बात है कि ब्रांड डिवाइस पर पहली सेल में बंपर छूट भी दे रहा है।

ROMOSS डुअल-लाइन पावर बैंक में टाइप-सी और लाइटनिंग डुअल केबल हैं और यह 22.5W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसका डाइमेंशन 110.1 x 64.6 x 26.3 मिमी और वजन 236 ग्राम है। पावर बैंक आउटडोर और इनडोर दोनों तरह के इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है। पावर बैंक का टाइप-सी केबल अधिकतम 22.5W को सपोर्ट करता है जबकि अधिकतम इनपुट 18W है। लाइटनिंग केबल का अधिकतम आउटपुट 20W है।

डुअल लाइन के साथ मिलेंगे USB-C और A पोर्ट 
ROMOSS डुअल-लाइन फास्ट चार्जिंग पावर बैंक में, इसकी डुअल लाइन के अलावा, USB-C और USB-A पोर्ट हैं। डिवाइस के USB-C पोर्ट का अधिकतम आउटपुट 20W और अधिकतम इनपुट 18W है। USB-A पोर्ट का अधिकतम आउटपुट 22.5W है। जब चारों पोर्ट एक साथ उपयोग में होते हैं, तो पावर बैंक से कुल अधिकतम आउटपुट 15W होता है।

ROMOSS पावर बैंक की कीमत और उपलब्धता
ROMOSS डुअल-लाइन पावर बैंक की कीमत 89 युआन (लगभग 1,023 रुपए) है, लेकिन ROMOSS 18 युआन ( लगभग 208 रुपए) तक की छूट प्रदान करता है। इस प्रकार, ग्राहक केवल 71 युआन ( लगभग 816 रुपए ) में पावर बैंक को खरीद सकते हैं। रोमोस डुअल-लाइन फास्ट चार्जिंग पावर बैंक JD.com जैसे रिटेल प्लेटफॉर्म से उपलब्ध है। 

ये भी पढेः- Huawei Nova 13 सीरीज जल्द होगी लॉन्च: सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा किरिन प्रोसेसर; जानें फीचर

5379487