Samsung 2024 QLED 4K Premium Smart TV launched: सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपनी नई Samsung 2024 QLED 4K टीवी सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। यह लेटेस्ट टीवी तीन स्क्रीन साइज 55″, 65″ और 75″ इंच में उपलब्ध है। ये टीवी क्वांटम प्रोसेसर लाइट 4K से लैस हैं, जो हाई-रिज़ॉल्यूशन 4K कंटेंट के साथ देखने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। यहां हम आपको इस लेटेस्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ कीमत भी बता रहे हैं।
Samsung 2024 QLED 4K टीवी सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के यह लेटेस्ट स्मार्टटीवी क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी और क्वांटम HDR के साथ 100% कलर वॉल्यूम देते हैं, जिससे विज़ुअल डिस्प्ले क्वालिटी बेहतर होती है। इनमें 4K अपस्केलिंग भी है, जिससे साफ़ और शार्प इमेज मिलती है। ऑडियो के लिए, टीवी में क्यू-सिम्फनी साउंड टेक्नोलॉजी और ड्यूल एलईडी मिलता है। इसके अलावा टीवी में गेमिंग के लिए मोशन एक्सेलेरेटर और कलर फाइडेलिटी के लिए पैनटोन वैलिडेशन शामिल है।
गेमिंग के लिए, सैमसंग ने इस टीवी में कई सारे फीचर्स शामिल किए हैं। 2024 QLED 4K टीवी सीरीज मोशन एक्सेलेरेटर और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) के साथ आती है। यह टीवी एयरस्लिम डिजाइन फ्लश वॉल माउंटिंग से लैस है, जो आसानी से आपकी दीवार पर फिट हो जाती हैं। स्क्रीन और एडजस्टेबल स्टैंड होम एंटरटेनमेंट सेट-अप को ऊंचा उठाते हैं।
AI एनर्जी मोड करेगा बिजली बचत
यह टीवी सीरीज सोलरसेल रिमोट के साथ आती हैं, जो बिना बैटरी के संचालित होता है। इसके अलावा AI एनर्जी मोड बिजली की भी बचत करता है। टीवी वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती हैं, जो विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और बिक्सबी प्रदान करता है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए टीवी में ब्लूटूथ v5.2, वाई-फाई 5 और कई HDMI पोर्ट मिलता है।
Samsung 2024 QLED 4K TV Price
Samsung 2024 QLED 4K TV की शुरुआती कीमत 65,990 रुपये है। यह QLED 4K TV टीवी तीन साइज 55, 65 और 75 इंच में आते हैं। वहीं, उपलब्धता की बात करें तो यह आज यानी 10 जून 2024 से बिक्री के लिए Samsung की ऑफिशियल साइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon समेत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसके 55 इंच मॉडल की कीमत 65,990 रुपये और 65 इंच मॉडल की कीमत 1,15,990 रुपये है। वहीं, 75 इंच मॉडल की कीमत के बारे में जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी। ये टीवी अब Samsung.com और अन्य ऑनलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ेः- Portronics Bella 2 लॉन्च: डिजिटल अलार्म क्लॉक के साथ मिलेगा 3-इन-1 मैगसेफ वायरलेस चार्जर सपोर्ट; जानें कीमत