Samsung Black Friday sale: सैमसंग की साइट पर ब्लैक फ्राइडे सेल (Samsung Black Friday sale) लाइव है। सेल में गैलेक्सी S23, S24 और गैलेक्सी Z फ्लिप/फोल्ड 6 सीरीज़ के स्मार्टफोन को सबसे कम कीमतों पर खरीदा जा सकता है। सेल अवधि के दौरान, यूजर्स 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI, चुनिंदा मॉडलों पर 13,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक और 13,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस जैसे अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा उटा सकते हैं, जिससे सैमसंग गैलेक्सी फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत और कम हो जाएगी। ये ऑफ़र कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। 

Samsung Black Friday sale: टॉप 3 डील्स 

Galaxy S23 FE: सैमसंग का यह फोन भी ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान 48,000 तक की बचत के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन के  128GB रोम और 8GB रैम वाले मॉडल की लॉन्चिंग कीमत 79,999 रुपए है, जबकि इसे सेल से सिर्फ 31,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। 

इतना ही नहीं फोन को एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 10 प्रतिशत तक का अतिरिक्त कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है। इससे फोन की कीमत और भी कम हो जाती है।

ये भी पढ़ेः- HMD लाया धाकड़ फोन: 108MP कैमरा, रिपेयर फ्रेंडली डिज़ाइन और दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेंगी ढेरों खूबियां; जानें कीमत-फीचर  

फीचर्स 

  • डिस्प्लेः 6.4 inch की Full HD+ Display
  • कैमराः 50MP + 12MP के बैक कैमरा के साथ 10MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। 
  • बैटरीः  पावर के लिए फोन में 4500 mAh की बैटरी मिलती है। 
  • प्रोसेसरः Samsung Exynos 2200 Processor पर रन करता है। 

Galaxy S24 Ultra: सेल के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा का (256जीबी/12जीबी) मॉडल 1,29,999 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। जबकि फोन का लॉन्चिंग प्राइस 1,34,999 रुपए है। साथ ही फोन पर एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिए 12000 हजार रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और 2000 रुपए का सैमसंग शॉप एप से खरीदारी करने पर अलग से वेलकम वेनिफिट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन पर 12000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल जाता है।  

फीचर्स 

  1. स्टोरेज और रैम: फोन में 12 GB RAM और  256 GB ROM मिलती है। 
  2. डिस्प्लेः हैंडसेट में 6.8 inch की Quad HD+ डिस्प्ले है। 
  3. कैमराः फोटोग्राफी के लिए फोन में शानदार 4 कैमरा सेंसर मिलते है, जिसमें 200MP का मेन कैमरा + 50MP सेकेंडरी कैमरा + 12MP का डेप्थ कैमरा सेंसर और 10MP का टेलीफोटो कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। 
  4. बैटरी और प्रोससेरः फोन में स्मूथ परफ़ॉर्मेंस के लिए 5000 mAh की पावरफुल बैटरी है, जो Snapdragon 8 Gen 3 Processor प्रोससेर सपोर्ट के साथ हैंडसेट को पावर प्रदान करती है। 

Galaxy Z Flip6: सैमसंग का यह प्रीमियम फ्लिप फोन 20 हजार रुपए तक की बचत के साथ खरीदा जा सकता है। फोन का लॉन्चिंग प्राइस 1,09,999 रुपए है लेकिन सेल के दौरान इसे सिर्फ 89,999 रुपए में बिक रहा है। 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ आना वाले इस फोन पर 2000 रुपए का एप वेलकम डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ेः- फिर गिरे OnePlus 12 के दाम: अब मात्र ₹29,749 में खरीदें 65 हजार वाला फोन; Amazon पर खरीदने टूट पड़े लोग

फीचर्स 

  • डिस्प्लेः 6.7 inch की Full HD+ डिस्प्ले है। 
  • कैमराः फोन में डुअल कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP + 12MP के कैमरा सेंसर शामिल है। वहीं 10MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।  
  • बैटरीः फोन में 4000 mAh Lithium ion बैटरी है। 
  • प्रोसेसरः फोन Snapdragon 8 Gen 3 Processor पर रन करते है।