Samsung Galaxy A26: सैमसंग अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy A26 की लॉन्चिंग पर काम कर रहा है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस फोन की पहली झलक CAD-आधारित रेंडर्स के माध्यम से सामने आई है। Galaxy A सीरीज के इस नए फोन में ‘Infinity-U’ स्क्रीन डिजाइन और बड़े बेजल्स दिखाई दे रहे हैं। इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं जो इसे एक नया लुक दे रहे हैं। आइए अबतक सामने आए इसके विवरण पर एक नजर डालते हैं।
Samsung Galaxy A26 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Galaxy A26 का डायमेंशन 164 x 77.5 x 7.7~9.7mm (कैमरा बम्प सहित) बताया जा रहा है, जो इसे Galaxy A25 से लंबा लेकिन पतला और हल्का बनाता है। इसके रियर पैनल में एक नया कैमरा डेकोर है, और इसके पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप को बरकरार रखा गया है।
Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, Samsung Galaxy A26 में Exynos 1280 प्रोसेसर होगा, जो इसके पिछले मॉडल के समान ही है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय बाजार के लिए MediaTek वेरिएंट आएगा या नहीं, जैसा कि Galaxy A16 में हुआ था।
Galaxy A26 के रेंडर्स में इसे 6GB रैम के साथ देखा गया है, लेकिन इसके 8GB रैम वेरिएंट के आने की भी संभावना है, जिससे यूजर्स को बेहतर मल्टीटास्किंग और स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित One UI 7.0 पर काम करेगा। Samsung इस मॉडल के लिए 6 OS अपडेट्स और 6 साल के सुरक्षा अपडेट्स प्रदान कर सकता है।
Samsung Galaxy A26: लॉन्चिंग और उपलब्धता
Galaxy A26 5G के दिसंबर 2024 या जनवरी 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है, और इसकी कीमत भी Galaxy A25 5G के समान होने की संभावना है।