Samsung Galaxy A34 5G Discount Offer: अगर आप सैमसंग स्मार्टफोन के प्रेमी हैं और 25 हजार रुपए की रेंज में एक नया डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने गैलेक्सी A34 5G स्मार्टफोन की कीमत 11,000 रुपए तक घटा दी है। साथ ही ग्राहकों की सहूलियत के लिए फोन को खरीदने के लिए आसान EMI ऑप्शन भी प्रदान कर रहा है। नीचे ऑफर, कीमत और इस फोन के स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है।

Samsung Galaxy A34 5G की कीमत हुई 11 हजार कम
दरअसल, सैमसंग का यह स्मार्टफोन कुल तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें इसका बेस वेरिएंट 6GB+128GB है। जबकि, अन्य दोनों 8GB + 128GB और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। बात करें इसके टॉप वेरिएंट (8GB + 256GB) की तो इसे इस दौरान ₹13000 की छूट के बाद ₹26499 में लिस्ट किया गया है। जबकि, इसकी MRP ₹39499 है।

इसी तरह, सैमसंग गैलेक्सी ए 34 5जी के 8GB + 128GB वेरिएंट को कंपनी की साइट पर ₹11000 रुपए की सीधी छूट के बाद 24,499 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है। अंत में, इस फोन के बेस वेरिएंट की बात करें तो यह इस दौरान ₹10000 की छूट के बाद 22999 रुपए में उपलब्ध है। ग्राहक सैमसंग के इस फोन को ₹2543.69/माह की शुरुआती नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। EMI से जुड़ी ज्यादा जानकारी कंपनी की साइट Samsung.com से प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः 16GB रैम, 6.78 इंच डिस्प्ले, 5800mAh बैटरी से लैस ऑनर के धाकड़ 5G फोन की सेल शुरू, कीमत 22,000

Samsung Galaxy A34 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी ए 34 5जी में 6.6-इंच FHD+ 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो फुल एचडी रेजोल्यूशन (1080 x 2340 पिक्सल) प्रदान करता है। यह डाइमेंशन 1080 SoC पर चलता है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग के साथ आता है और इसमें 25W फास्ट चार्जिंग के लिए 5000mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ेंः ये है Smartphone का बाप, भारत का पहला 32MP कैमरा; कीमत भी कम, 21 फरवरी को यहां खरीदें

कैमरे के मोर्चे पर, Galaxy A34 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का रियर कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा है।

हैंडसट वन यूआई 5.1 पर आधारित एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। सैमसंग ने दावा किया है कि इसे 4 साल तक ओएस अपग्रेड और पांच साल तक सुरक्षा अपडेट मिलेगा। स्टैंडआउट फीचर्स में वॉयस फोकस, नॉक्स सिक्योरिटी, प्राइवेसी डैशबोर्ड, प्राइवेट शेयर और बहुत कुछ शामिल हैं।