Logo
Samsung Galaxy A35 5G Launch Soon: सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए 35 5जी को लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। अब, लॉन्च से पहले डिवाइस का कलर ऑप्शन और फुल स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं।

Samsung Galaxy A35 5G Launch Soon: सैमसंग अपने A Series के नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए 35 5जी को लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। कहा जा रहा है कि यह डिवाइस जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। इस फोन के समय-समय पर स्पेसिपिकेशन्स लीक के जरिए सामने आते रहे हैं। अब, एक नए लीक में सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन और फुल स्पेक्स सामने आए हैं।

चार कलर में आ सकता है Samsung Galaxy A35 5G
सैमसंग गैलेक्सी A35 5G को चार अलग-अलग कलर ऑप्शन्स- ऑसम लिलैक, ऑसम नेवी, ऑसम आइस ब्लू और ऑसम लेमन में लॉन्च होने की उम्मीद है। गैलेक्सी A34 को भी 4 कलर में पेश किया गया था लेकिन ऐसा लगता है कि सैमसंग ने इस साल कुछ पेस्टल कलर का विकल्प चुना है।

Samsung Galaxy A35 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
गैलेक्सी A55 को मार्च में जर्मनी में लॉन्च होने की उम्मीद है और उम्मीद है कि गैलेक्सी A35 को भी इसी समय सीमा के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। YTECHB द्वारा साझा किए गए एक हालिया रिपोर्ट में, कुछ स्पेसिफिकेशन्स के साथ गैलेक्सी A35 की नई रेंडर इमेज लीक हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस IP67 सर्टिफाइड है, इसका वजन 209 ग्राम और इसकी मोटाई 8.2mm है।

यह भी पढ़ेंः Redmi ने दो दमदार स्मार्टफोन की कीमत घटाई, दोनों फोन में 6GB रैम के साथ 50MP कैमरा

सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, एक पंच-होल नॉच और 1080 x 2340 रेजोल्यूशन वाली एक स्लीक 6.6-इंच सुपर AMOLED स्क्रीन है। Exynos 1380 प्रोसेसर को कॉन्फिगरेशन के आधार पर 6GB या 8GB रैम के साथ 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा और फोन में 5000mAh की बैटरी हो सकती है। फोन को एंड्रॉयड 14 पर आधारित One UI 6.1 के साथ प्री-इंस्टॉल आने की उम्मीद है।

कैमरा सेटअप
डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 5MP का मैक्रो कैमरा शामि हो सकता है। हालांकि, गैलेक्सी A35 की 4K वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमताएं 30 फ्रेम प्रति सेकंड तक सीमित हैं। फोन में मौजूद सेल्फी कैमरे से आप 30 FPS पर FHD वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः बाप रे बाप! 40 हजार सस्ता हुआ Samsung का नंबर वन स्मार्टफोन, एक से बढ़कर एक फीचर! Hurry Up

Samsung Galaxy A35 5G और Galaxy A55 5G मार्च में होंगे लॉन्च
गैलेक्सी ए35 और गैलेक्सी ए55 के आने वाले हफ्तों में, संभवतः मार्च में लॉन्च होने की उम्मीद है। यूरोप में Galaxy A35 की शुरुआती कीमत €379 के आसपास हो सकती है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर स्मार्टफोन्स के भारतीय लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी नहीं दी है।

5379487