Logo

SAMSUNG Galaxy A36 5G: सैमसंग के धाकड़ फोन SAMSUNG Galaxy A36 को भारतीय मार्केट में हाल ही में लॉन्च किया गया था। अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर यह हैंडसेट भारी-भरकम छूट के साथ मिल रहा है। यदि आप इस लेटेस्ट डिवाइस को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके पास एक सुनहरा अवसर है।

वर्तमान में आप इस फोन को पूरे ₹8,300 की तगड़ी छूट के साथ अपना बना सकते हैं। फोन में  Awesome AI फीचर्स है, जिसके जरिए आप अपने फोटो को एडिट से लेकर गूगल टू सर्च का ऑप्शन मिलेगा।  साथ ही शानदार कैमरा, दमदार प्रोसेसर समेत कई धाकड़ फीचर्स उपलब्ध है। तो आइए, अब बिना देरी किए फटाफट इस लेटेस्ट हैंडसेट पर मिलने वाले ऑफर डिस्काउंट के बारें में जानें... 

य़े भी पढ़े-ः Amazon Sale: 6 हजार की शुरुआती कीमत पर मिल रहे Lava के ये धाकड़ फोन, देखें लिस्ट

SAMSUNG Galaxy A36 5G फ्लिपकार्ट ऑफर प्राइस 
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर वर्तमान में यह न्यूली लॉन्च सैमसंग हैंडसेट का 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट का ब्लैक कलर ऑप्शन 23% की बंपर छूट के साथ 27,699 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। जबकि इसका लॉन्चिंग प्राइस 35,999 रुपए है। इतना ही नहीं Flipkart Axis Bank Credit Card के जरिए खरीद करने पर आप 5 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट का भी फायदा पा सकते हैं। फोन पर EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है, इसके जरिए आप केवल 974 रुपए की मंथली ईएमआई पर इस फोन को खरीद सकते हैं।  

ये भी पढ़े-ः itel ZENO 10 पर भारी छूट: 6 हजार से कम में खरीदें 8GB RAM और 5000 mAh बैटरी फोन, देखें अमेजन ऑफर

SAMSUNG Galaxy A36 5G के फीचर्स  
गैलेक्सी A36 5जी फोन में  6.7 inch Full HD+ डिस्प्ले है, जो प्रीमियम ग्लास बैक और नई डिज़ाइन पहचान के साथ अब तक का सबसे पतला A सीरीज़ (7.4 मिमी) फ़ोन है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP + 8MP ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, फ्लैगशिप ग्रेड के साथ 12MP का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है, जिसमें आगे और पीछे दोनों कैमरों पर HDR रिकॉर्डिंग क्षमता है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए फोन में एडवांस हीट कंट्रोल और 15% बड़े वेपर चैंबर के साथ शक्तिशाली और कुशल 4nm Snapdragon 6 Gen 3 Processor दिया है। साथ ही 5000 mAh Battery की बैटरी है।  

वहीं, फोन में टिकाऊपन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ और पानी और धूल प्रतिरोध (IP67) के टेक्नोलॉजी को यूज किया गया है, जो पानी के साथ खरोंच और गिरने से सुरक्षा प्रदान करता है। इसके अलावा फोन में  ढेरों AI फीचर्स भी दिए है। इनमें  सर्किल टू सर्च: म्यूज़िक और इमेज सर्च,  इंटेलिजेंट एडिटिंग: ऑब्जेक्ट इरेज़र और माय फ़िल्टर जैसे फीचर्स शामिल है।