Samsung Galaxy A36 5G: सैमसंग अपने A Series में एक और नया स्मार्टफोन जोड़ने की तैयारी कर रहा है। संभवतः यह अपकमिंग मोबाइल फोन Galaxy A36 5G होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस फोन के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक के जरिए इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। तो आइए इस डिवाइस के बारे में अबतक सामने आए विवरण पर एक नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy A36 5G का संभावित डिजाइन
रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन का डायमेंशन 162.6 x 77.9x 7.4mm है, जो इसे गैलेक्सी A35 5G से छोटा, लेकिन चौड़ा और पतला बनाता है। Samsung Galaxy A36 5G का डायमेंशन 161.7x78x8.2mm है।

Samsung Galaxy A36 5G का प्रोसेसर
बेंचमार्क लिस्टिंग में पहले से ही स्नैपड्रैगन SoC का पता चला है, जो कि स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 या एड्रेनो 710 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 SoC हो सकता है। इसमें 6GB रैम का भी पता चला है, लेकिन इसे 8GB रैम वेरिएंट में भी पेश किए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: 10 हजार रुपए से कम कीमत के 7 धाकड़ फोन, जो बनाएंगे लाइफ पार्टनर के करवा चौथ को स्पेशल

अगले साल हो सकता है लॉन्च
सैमसंग गैलेक्सी A16 5G की तरह, गैलेक्सी A36 5G के भी 6 OS अपडेट के साथ आने की उम्मीद है। इस फोन को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और यह One UI 7.0 के साथ Android 15 पर चल सकता है।

Samsung Galaxy A16 5G फोन हुआ लॉन्च
सैमसंग आज यानी 18 अक्टूबर को अपने नए Samsung Galaxy A16 5G फोन को लॉन्च किया है, जिसमें कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपए है। पढ़ें पूरी खबर- Samsung Galaxy A16 5G 50MP कैमरा के साथ लॉन्च