Logo
Samsung Galaxy A55 and Galaxy A35 Launch Date Confirm: सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर गैलेक्सी ए सीरीज (Samsung Galaxy A Series) के दो नए स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है। ये दोनों अपकमिंग डिवाइस Galaxy A55 और Galaxy A35 शामिल है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy A55 and Galaxy A35 Launch Date Confirm: सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि वह 11 मार्च को भारत में नए गैलेक्सी ए-सीरीज स्मार्टफोन की घोषणा करेगा। हालांकि, ब्रांड ने अपकमिंग डिवाइसों के नामों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन ऐसा लगता है कि अपकमिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी ए55 और गैलेक्सी ए35 हो सकते हैं।

दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने एक टीजर इमेज के जरिए नए गैलेक्सी ए सीरीज डिवाइस के लॉन्च डेट की पुष्टि की है। आगामी ए-सीरीज फोन की टीजर इमेज गैलेक्सी ए55 के लीक हुए रेंडर से मेल खाती प्रतीत होती है। इसके अलावा, पहले से ही गैलेक्सी A55 और A35 के बारे में बहुत सारी जानकारियां लीक हो चुके हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि आने वाले स्मार्टफोन्स गैलेक्सी ए 55 और गैलेक्सी ए35 होंगे। आइए इन फोन्स के संभावित स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy A Series
Samsung Galaxy A Series

Samsung Galaxy A55 and Galaxy A35 के संभावित स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी A55 में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। हुड के तहत, इसमें Exynos 1480 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। साथ ही संभावना है कि यह डिवाइस दो वेरिएंटः 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में आ सकता है।

यह भी पढ़ेंः पहली सेल में 2,000 रुपए की छूट, जल्द घर लाएं ओप्पो का नया Smartphone, मिलेगा 8GB रैम

Samsung Galaxy A55 के रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल हो सकता है, जबकि फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का शूटर हो सकता है। डिवाइस को 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट, IP67 वॉटर/डस्ट रेजिस्टेंस, Android 14 और One UI 6.0 के साथ 5,000mAh की बैटरी जैसे अन्य फीचर्स से लैस होने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy A35 की जहां तक बात है तो, अफवाह है कि यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच सुपर AMOLED FHD+ डिस्प्ले और Exynos 1380 चिप, 6GB / 8GB रैम और 128GB / 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है। साथ ही फोन को 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी और One UI 6.0आधारित Android 14 के साथ आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः iPhone 13 को 8 हजार रुपए सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका! यहां से जल्द करें ऑर्डर

कैमरे के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए 35 5जी के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल हो सकता है। जबकि, सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। स्मार्टफोन को 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः 100 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करने वाली OnePlus Watch 2 की भारत में सेल शुरू, मिल रहा 2,000 रुपए का Discount

कलर ऑप्शन
दोनों स्मार्टफोन में IP67-रेटेड वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस बॉडी, डुअल स्पीकर, एनएफसी और एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा मिलने की उम्मीद है। A35 लिलैक, नेवी, आइस ब्लू और लेमन जैसे कलर ऑप्शन में आ सकता है, जबकि A55 को नेवी, आइस ब्लू, व्हाइट और पर्पल जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च होने की उम्मीद है।

5379487