Samsung Galaxy Book 4 series Laptop Launch: नया लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। सैमसंग ने अपने Galaxy Book 4 series लैपटॉप को लॉन्च किया है। इस लाइनअप में कुल तीन मॉडल- Galaxy Book 4 Pro (14- and 16-inch), Galaxy Book 4 Pro 360 और Galaxy Book 4 360 शामिल है। कंपनी ने इस सीरीज के लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,14,990 रुपए रखी है। इसमें एक गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा मॉडल भी है, जिसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आइए इन सभी लैपटॉप के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy Book 4 series: भारत में कीमत और उपलब्धता
गैलेक्सी बुक 4 360 की कीमत 1,14,990 रुपये से शुरू होती है, गैलेक्सी बुक 4 प्रो की कीमत 1,31,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि गैलेक्सी बुक 4 प्रो 360 की कीमत 1,63,990 रुपये से शुरू होती है। इन सभी लैपटॉप की प्री-बुकिंग 20 फरवरी से सैमसंग ऑनलाइन, प्रमुख ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।

Samsung Galaxy Book 4 series Price

प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को मिलेगा 5,000 रुपए की छूट
सैमसंग ने प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए 5,000 रुपए के लाभ की घोषणा की है। इसके अलावा, 24 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प के अलावा 10,000 रुपए का बैंक कैशबैक या 8,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस भी उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ेंः टेक्नो भारत में जल्द लॉन्च करेगा पावरफुल नया Smartphone, सामने आए डिटेल्स

Samsung Galaxy Book 4 series: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
गैलेक्सी बुक 4 प्रो दो स्क्रीन साइज- 14-इंच और 16-इंच में आता है। इस लैपटॉप में ज्यादातर समान विशेषताएं हैं। इसमें 3K (2880×1800P) रेजोल्यूशन वाला 16:10 टच AMOLED डिस्प्ले, वेरिएबल रिफ्रेश रेट (48~120Hz) और 400nits पीक ब्राइटनेस, Intel के Core Ultra 5 या Core Ultra 7 CPU का विकल्प है।

इसमें इंटीग्रेटेड आर्क ग्राफिक्स के साथ, 32GB तक LPDDR5X रैम और 1TB SSD तक, वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट, साथ ही थंडरबोल्ट 4 (x2), USB टाइप-A, HDMI 2.1 (8K@60, 5K@120), माइक्रो-एसडी, और हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो, स्टूडियो-क्वालिटी डुअल माइक्रोफोन, डॉल्बी एटमॉस प्लेबैक के साथ एकेजी क्वाड स्पीकर और एक 1080P वेबकैम जैसे फीचर्स हैं।

Samsung Galaxy Book 4 series Laptops

14-इंच गैलेक्सी बुक 4 प्रो (Galaxy Book 4 Pro 360)  में थोड़ी छोटी 63Wh बैटरी (16-इंच में 76Wh बनाम) और बिना न्यूमेरिक की (numeric key) वाला बैकलिट कीबोर्ड मिलता है।

यह भी पढ़ेंः 6 मार्च को लॉन्च होंगे Realme के दो धाकड़ Smartphone, 12GB रैम के साथ कैमरा, बैटरी सभी पावरफुल

गैलेक्सी बुक 4 प्रो 360 एक कन्वर्टिबल लैपटॉप है। इसमें 16-इंच डिस्प्ले के साथ 65W चार्जिंग सपोर्ट वाला 76Wh की बैटरी। इस लैपटॉप में 16GB तक रैम मिलेगा।

जहां तक बात, गैलेक्सी बुक 4 360 की है तो यह 15.6-इंच 1080p सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें इंटेल के कोर अल्ट्रा 5 या कोर अल्ट्रा 7 CPU है, जो इंटीग्रेटेड Iris Xe ग्राफिक्स, 16GB LPDDR5 रैम और 1TB SSD तक, और 68Wh बैटरी से चलता है।