Samsung Galaxy Book4 Ultra: सैमसंग ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी बुक4 अल्ट्रा लैपटॉपर को लॉन्च किया। अब यह लैपटॉप भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। पहली सेल में कंपनी डिवाइस को जबरदस्त छूट के साथ बेच रही है। आइए कीमत, ऑफर्स और खासियतों के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy Book4 Ultra: कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी बुक4 अल्ट्रा दो कॉन्फिगरेशन - 16GB रैम और RTX 4050 के साथ कोर अल्ट्रा 7 और 32GB रैम और RTX 4070 के साथ कोर अल्ट्रा 9 में आता है। इसकी कीमत क्रमशः 2,33,990 रुपए और 2,81,990 रुपए है। यह मूनस्टोन ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। इच्छुक ग्राहक इस लैपटॉप को ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट और क्रोमा जैसे चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं।
जहां तक ऑफर्स की बात है तो कंपनी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्डधारकों को 12,000 रुपए तक की छूट दे रही है। इससे लैपटॉप का बेस और टॉप कॉन्फिगरेशन 2,21,990 रुपए और 2,69,990 रुपए में उपलब्ध हो जाएगा। इसके अतिरिक्त, सैमसंग ट्रेड-इन मॉडल की स्थिति और बेस वैल्यू के आधार पर 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है।
Samsung Galaxy Book4 Ultra: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी बुक4 अल्ट्रा में 16 इंच का डायनामिक AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले है जो WQXGA+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। यह AKG-ट्यून्ड क्वाड-स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस से लैस है। दोनों मॉडल 1TB SSD स्टोरेज के साथ आते हैं। लैपटॉप में हीट डिसिपेशन सिस्टम भी है। इसमें बैकलिट कीबोर्ड और फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
सैमसंग के इस पावरफुल लैपटॉप में 76Wh की बैटरी है जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह 21 घंटे तक बैकअप प्रदान करने में सक्षम है। गैलेक्सी बुक4 अल्ट्रा कई AI फीचर्स के साथ विंडोज 11 OS पर काम करता है। यूजर्स आसानी से इस लैपटॉप अन्य गैलेक्सी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं।