Samsung का मुड़ने वाला स्टाइलिश लैपटॉप लॉन्च: 25 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और 300 से अधिक AI फीचर्स, जानिए कीमत

Samsung Galaxy Book5 Pro 360
X
Samsung Galaxy Book5 Pro 360 Laptop Launched.
Samsung ने Galaxy Book5 Pro 360 कन्वर्टिबल लैपटॉप को लॉन्च किया है। यह 25 घंटे तक प्लेबैक टाइम और 300 से अधिक AI फीचर्स के साथ आता है।

Samsung Galaxy Book5 Pro 360 Laptop: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने नए गैलेक्सी बुक5 प्रो 360 लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप को खासतौर से उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो प्रोडक्टिविटी, क्रिएटिविटी, गेमिंग और एंटरटेनमेंट के लिए एक पावरफुल डिवाइस की तलाश में हैं। आइए जानते हैं इस लैपटॉप की कीमत और फीचर्स के बारे में।

Samsung Galaxy Book5 Pro 360 के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी बुक5 प्रो 360 में 16.0 इंच का डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 2880×1800 पिक्सल के WQXGA+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह डिस्प्ले 500 निट्स की HDR ब्राइटनेस, 120% DCI-P3 कलर वॉल्यूम और 120 हर्ट्ज के एडाप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ विजन बूस्टर तकनीक से लैस है।

300 से भी अधिक AI फीचर्स और 25 घंटे तक प्लेबैक टाइम
सैमसंग के इस मुड़ने वाले टैपटॉप में 100 से अधिक ऐप्स के लिए 300 से अधिक AI-बेस्ड फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। यह 16GB/32GB रैम और 512GB/1TB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके अलावा, इस लैपटॉप में 76Wh की बैटरी है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह 25 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देने में सक्षम है। लैपटॉप को तेजी से चार्ज करने के लिए 65W USB टाइप-सी एडॉप्टर है, जो सुपर-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: मात्र 9,999 रुपए में सैमसंग लाया दमदार प्रोसेसर और पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें खासियत

डिजाइन की बात करें, तो लैपटॉप का डाइमेंशन 355.4x252.2x12.8mm है, जो इसे काफी पतला और पोर्टेबल बनाता है। इसका वजन महज 1.69 किलोग्राम है, जो इसे कैरी करने के लिए आसान बनाता है। यह इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर (सीरीज 2) और इंटेल एआरसी ग्राफिक्स से लैस है, जो ग्राफिक्स परफॉर्मेंस में 17% तक सुधार प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro 5G फोन 13 सितंबर को लॉन्च होगा 80W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर

Samsung Galaxy Book5 Pro 360 में वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा और डुअल माइक्रोफोन दिया गया है। इसके अलावा, इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर भी शामिल हैं। यह लैपटॉप विंडोज 11 होम पर चलता है और सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी और बिल्ट-इन विंडोज प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है।

यह भी पढ़ें: गर्दा मचाने आ रहा Oppo का पावरफुल फोल्डेबल फोन, स्नैपड्रैगन 8 Gen 4 SoC से होगा लैस

Samsung Galaxy Book5 Pro 360: कीमत और उपलब्धता
गैलेक्सी बुक5 प्रो 360 के 16GB+512GB मॉडल की कीमत GBP 1,699 (लगभग ₹1,87,060) है, जबकि 32GB+1TB मॉडल की कीमत GBP 1,899 (लगभग ₹2,09,080) है। यह लैपटॉप कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, यूके और यूएस समेत चुनिंदा बाजारों में इस महीने से सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह वर्तमान में इन देशों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story