Samsung Galaxy F15 5G Launch Price In India: सैमसंग 4 मार्च को दोपहर 12 बजे भारत में Galaxy F15 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। ब्रांड ने हाल ही में आगामी स्मार्टफोन की बैटरी साइज को टीज किया था, और इसकी कीमत भी सामने आ गई है। चलिए अब तक सामने आए इस स्मार्टफोन के खासियतों पर एक नजर डालते हैं।
Samsung Galaxy F15 5G की भारत में क्या होगी कीमत?
टीजर में गैलेक्सी F15 की कीमत का जिक्र किया गया है। टीजर से पता चलता है कि डिवाइस का बेस मॉडल की शुरुआती कीमत लगभग 11,999 रुपए हो सकता है। कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन दो कॉन्फिगरेशन- 4GB+128GB और 6GB+128GB में आएगा। हालांकि, कंपनी ने इसके बारे अभी आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं की है।
@MediaTekIndia Well, say no to compromises and yes to #Fun because the #GalaxyF15 5G with segment only* 6000mAh Battery, sAMOLED Display, 4gen android upgrades all #PoweredByMediaTek Dimensity 6100+ processor is launching on 4th March, 12 noon. Get notified:… https://t.co/aLNgjoLvKz pic.twitter.com/AXPTKDRATS
— Samsung India (@SamsungIndia) February 21, 2024
लीक में भी कीमत का खुलासा
लीक के जरिए भी अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी एफ 15 5जी की कीमत सामने आए हैं। जाने-माने टिप्सटर अभिषेक यादव के मुताबिक, F15 5G के 4GB+128GB मॉडल की भारत में कीमत 13,499 रुपए और 6GB+128GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपए होगी। यादव ने बैंक ऑफर के माध्यम से संभावित 1,500 रुपए की छूट का भी उल्लेख किया, जिससे डिवाइस की शुरुआती कीमत 12 हजार रुपए से कम हो सकती है।
Samsung Galaxy F15 5G and M14 4G Indian variant price.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) February 29, 2024
F15
- 4GB+128GB 💰 ₹13,499 (₹1,500 card off) effective price will be ₹11,999
- 6GB+128GB 💰 ₹14,999
M14 4G Price
- 4GB+64GB 💰 ₹9,499
- 6GB+128GB 💰 ₹12,499#Samsung #GalaxyF15 #GalaxyM14 pic.twitter.com/S7RWtIMnSh
Samsung Galaxy M14
लीक में एक और अपकमिंग स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M14 का भी जिक्र किया गया है। इसे 4GB+64GB और 6GB+128GB वेरिएंट ऑप्शन में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिनकी कीमत क्रमशः 9,499 रुपये और 12,499 रुपये हो सकती है। हालांकि, सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी एम14 की लॉन्च डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, इस डिवाइस का सपोर्ट पेज सैमसंग की वेबसाइट पर पहले ही दिखाई दे चुका है। इससे संकेत मिलता है यह स्मार्टफोन भी भारत में जल्द ही दस्तक दे सकता है।
Samsung Galaxy F15 5G के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग का गैलेक्सी F15 ट्रिपल रियर कैमरा से लैस होगा और यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC द्वारा संचालित है। लीक से यह भी पता चलता है कि फोन को चार प्रमुख एंड्रॉयड ओएस अपडेट प्राप्त होंगे और पांच साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। डिवाइस में संभावित 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ वॉटरड्रॉप नॉच इन्फिनिटी यू सुपर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।