Samsung Galaxy F15 5G Launched In India: सैमसंग ने अपने नए गैलेक्सी एफ 15 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को एक बजट डिवाइस के तौर पर पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपए है। इस फोन में एमोलेड डिस्प्ले, 6000 mAh बैटरी, Mediatek dimensity 6100+ प्रोसेसर सहित कई दमदार फीचर्स मौजूद हैं। आइए डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।
Samsung Galaxy F15 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता
सैमसंग ने गैलेक्सी एफ 15 5जी को दो वेरिएंटः 4GB+128GB और 6GB+128GB में आता है, जिनकी कीमत क्रमशः 15,999 रुपए और 16,999 रुपए है। डिवाइस फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट हो गया है। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) क्रेडिट नॉन ईएमआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 1,000 रुपए तक की छूट प्राप्त कर किया जा सकता है। डिवाइस को Flipkart के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी एफ 15 5जी तीन कलर ऑप्शनः Ash Black, Groovy Violet और Jazzy Green में आता है।
Samsung Galaxy F15 5G के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन 6.5 इंच FHD+ AMOLED नॉच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेट 90Hz रिफ्रेश रेट और 399 PPI है। डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट से लैस है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 14 पर काम करता है और कंपनी ने दावा किया है इसे 4 एंड्रॉयड अपडेट + 5 साल के सुरक्षा पैच अपडेट मिलेगा।
कैमरे की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी एफ 15 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ एक 5MP का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें13MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस 6000mAh बैटरी और 25 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। हालांकि, कंपनी बॉक्स में एडाप्टर नहीं दे रही है, लेकिन चार्जर के लिए कंपनी एक खास ऑफर दे रही है। ग्राहक मात्र 299 रुपए में मोबाइल के साथ चार्जर भी ऑर्डर कर सकते हैं।
स्मार्टफोन 9.3mm मोटा है और इसका वजन 217 ग्राम है, जो हल्के फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को निराश कर सकता है। अंत में इस फोन में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर वाईफाई 5, ब्लूटूथ संस्करण 5.3, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन्स मौजूद हैं।