Logo
Samsung Galaxy F55 5G: टेक कंपनी सैमसंग भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy F55 5G को लाने की तैयारी में है। कंपनी इस फोन को 17 मई को लॉन्च करेगी। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके दी हैं।

Samsung Galaxy F55 5G Launch Date confirmed: सैमसंग भारतीय बाजार में जल्द ही एक नया 5G फोन को उतारने वाला है। इस फोन का नाम Galaxy F55 5G है। कंपनी ने इस फोन को इसी महीने में लॉन्च करेगी। इसका ऐलान कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर ट्वीट करके किया हैं। यह फोन 2 कलर वेरिेंट-Apricot Crush and Raisin Black के साथ भारत में आने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। चलिए लॉन्चिंग से पहले फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में भी जान लेते हैं।  

Samsung Galaxy F55 5G की संभावित कीमत 
रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी F55 5G भारत में तीन कॉन्फिगरेशन: 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB में आएगा। इन कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमशः 26,999 रुपए, 29,999 रुपए और 32,999 रुपए होगी। इसके अतिरिक्त, ब्रांड कुछ कार्डों पर बैंक छूट भी प्रदान करेगा, जिससे सभी वेरिएंट की कीमत 2000 रुपए तक कम हो जाएगी।

Samsung Galaxy F55 5G Launch Date
Galaxy F55 डिवाइस भारतीय बाजार में धामकेदार एंट्री के साथ दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है। कंपनी अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy F55 5G को 17 मई दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी। इसकी जानकारी कंपनी अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट को शेयर करके दी हैं। हालांकि कंपनी ने फोन की कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया है और न ही ऊपर दी गई संभावित कीमत की कोई पुष्टि की है। 

Samsung Galaxy F55 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में एक वेगन लेदर बैक पैनल फोन है। यह डिवाइस दो कलर ऑप्शन- राइसिन ब्लैक और एप्रिकॉट क्रश ऑप्शन में आएगा। इस फोन में फुल एचडी + रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच सुपर AMOLED + इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले होगा, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। हुड के तहत, यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा।

कैमरे की बात करें, तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP मेन कैमरा, एक 8MP का कैमरा और एक 2MP का सेंसर शामिल होगा। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसमें बेहतर नाइट फोटोग्राफी और सुपर एचडीआर वीडियो जैसे फीचर्स होंगे। इसके अतिरिक्त, स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेः- लूट लो! 7000 से भी कम में मिल रहा 128GB ROM वाला स्मार्टफोन, फटाफट चेक करें डील

सैमसंग ने सिक्योरिटी के लिए इस फोन में नॉक्स वॉल्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया है। अंत में, रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी  Galaxy F55 5G को चार साल का OS अपडेट और पांच साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी।

jindal steel jindal logo
5379487