Logo
Samsung Galaxy F55 5G Launch Date In India: सैमसंग ने घोषणा की है कि वह 17 मई को भारतीय बाजार में अपने Galaxy F55 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। यह फोन काफी हल्का और वेगन लेदर डिजाइन के साथ आएगा।

Samsung Galaxy F55 5G Launch Date In India: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने कहा है कि वह 17 मई को भारत में अपने गैलेक्सी एफ 55 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। यह 2024 का सेगमेंट का सबसे पतला और हल्का वेगन लेदर डिजाइन वाला स्मार्टफोन होगा। फोन को एप्रीकॉट क्रश और राइसिन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। आइए इसके संभावित स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy F55 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.7-इंच का सुपर AMOLED प्लस इन्फिनिटी-O डिस्प्ले होगा। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन FHD+ (1080×2400 पिक्सल), रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स तक होगा। यह एड्रेनो 644 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 (4एनएम) मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है, जिसे 8GB / 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जुड़े होने की संभावना है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरे की बात करें, तो इस फोन में F/1.8 अपर्चर वाला OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा, F/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और  F/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा, जिसके साथ एलईडी फ्लैश की सुविधा उपलब्ध होगी। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें  f/2.2 अपर्चर के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा होगा।

इस फोन को पावर देने वाला 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है, जो ज्यादा समय तक फोन को चालू रखता है। इसके अलावा, आपको इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ेंः सैमसंग की 13 दिन बैटरी लाइफ वाली Galaxy Fit3 स्मार्टवॉच पर ₹5000 की भारी छूट, फटाफट करें ऑर्डर

सैमसंग गैलेक्सी एफ 55 सैमसंग वन यूआई 6.1 के साथ एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और इसका डायमेंशन‎163.9 x 76.5 x 7.8mm और वजन 180 ग्राम होगा।

यह भी पढ़ेंः Samsung Fab Grab Fest सेल में स्मार्टफोन से लेकर इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की कीमत हुई आधी, फटाफट चेक करें डील

Samsung Galaxy F55 5G की संभावित कीमत
सैमसंग गैलेक्सी F55 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए, 8GB + 256GB के लिए 29,999 रुपए होने की संभावना है। जबकि, इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 32,999 रुपए गैलेक्सी M55 5G के समान होने की उम्मीद है।

5379487