Logo
Samsung Galaxy F55 5G: सैमसंग ने एक टीजर जरी किया है। इसमें कंपनी ने नए Galaxy F55 5G स्मार्टफोन की झलक दिखाई है और लॉन्च डेट कंफर्म किया है। इस फ़ोन की कीमत भी सामने आ गई है।

Samsung Galaxy F55 5G: सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी F55 5G को भारत में लॉन्च को टीज किया है। टीजर इमेज से पुष्टि होती है कि फोन लेदर बैक पैनल के साथ आएगा और इसमें ट्रिपल कैमरा सेंसर दिखाई दे रहे हैं। सैमसंग ने टीजर के जरिए कहा है कि भारत में गैलेक्सी F55 जल्द ही लॉन्च होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी कोई आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है। 

Samsung Galaxy F55 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च
ब्रांड की आधिकारिक सैमसंग गैलेक्सी F55 टीजर इमेज पुष्टि करती है कि हैंडसेट अन्य F-सीरीज मॉडल की तरह विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा।ऐसा लगता है कि सैमसंग अंततः वेगन लेदर के बैक पैनल डिजाइन को अपना रहा है, जो ग्लासटिक (ग्लास+प्लास्टिक) डिजाइन से लैस है।

Samsung Galaxy F55 की भारत में कीमत
टिपस्टर अभिषेक यादव (@LeaksAn1 के माध्यम से) के लीक के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी F55 की भारत में कीमत 8GB/128GB मॉडल के लिए 26,999 रुपए, 8GB/256GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपए और 12GB/256GB वेरिएंट के लिए 32,999 रुपए होगी।

Samsung Galaxy F55 के संभावित स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के इस गैलेक्सी एम 55 5जी फोन में 6.7 इंच FHD+ सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और विजन बूस्टर तकनीक है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 7 जेन1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे एड्रेनो जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। इसमें 8GB तक रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः Nothing Phone 2 a 5G का ब्लू कलर वेरिएंट Flipkart पर लॉन्च: जानें कीमत, उपलब्धता और ऑफर

कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी M55 में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का शूटर है। यह 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी लैस आएगा। सैमसंग का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ आएगा।

jindal steel jindal logo
5379487