Samsung के इस धांसू 5G फोन के गिर गए दाम! 10 हजार से कम में मिल रहा पावरफुल प्रोसेसर के साथ 50MP कैमरा

Samsung Galaxy M14 5G
X
Samsung Galaxy M14 5G पर 47 प्रतिशत की तगड़ी छूट।
Samsung Galaxy: अमेजन सेल में Samsung Galaxy M14 5G फोन को 47% के डिस्काउंट के साथ देखा गया है। फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा और Android 13 का प्रोसेसर दिया गया है।

Samsung Galaxy M14 5G: क्या आपका बजट 10 हजार रुपए से भी कम हैं और इस बजट में एक 5जी फोन को तलाश रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म हुआ। आज हम यहां आपके लिए Samsung Galaxy M14 5G को लेकर आए है। यह फोन सेल में 47 प्रतिशत की भारी छूट के साथ मिल रहा है। खास बात हैं कि फोन की कीमत 10 हजार रुपए से भी कम है। चलिए फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं।

Samsung Galaxy M14 5G की कीमत और ऑफर्स
सैमसंग का यह 5जी स्मार्टफोन 47 प्रतिशत की भारी छूट के साथ 9,999 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। फोन का ओरिजनल प्राइस 18,990 रुपए है लेकिन आप इस फोन को केवल 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास फोन खरीदने के लिए तुरंत पैसे नहीं है तो आप इसे 485 रुपए की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy M14 5G के फीचर्स
Samsung Galaxy M14 5G 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6000mAh की पावरफुल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। फोन में पावफुल Exynos 1330 ऑक्टा कोर 2.4GH 5nm प्रोसेसर, Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम और One UI 5.0 इंटरफ़ेस जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेः- Xiaomi summer sale में मचेगी लूट: Xiaomi 14 Ultra पर ₹20,000 की भारी छूट; फटाफट चेक करें डील

अगर बात करें फोन में कैमरा सेटअप की तो यह फोन 50MP+2MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें ट्रू 50MP (F1.8) का मैन कैमरा, 2MP (F2.4) का सेकेंडरी कैमरा और 2MP (F2.4) का रियर कैमरा दिया गया हैं। सेल्फी के लिए फोन में 13MP (F2.0) का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 6.6 इंच की एलसीडी, एफएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह फोन रेजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ, 401 पीपीआई और 16एम कलर के साथ आता है।

ये भी पढ़ेः- Xiaomi summer sale 2024: टीवी, स्मार्टफोन, पैड और अन्य डिवाइस पर 65% तक की तगड़ी छूट; तुरंत करें ऑर्डर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story