Logo
Samsung Galaxy M15 5G Launched In India: सैमसंग ने अपना बिना किसी शोर-गुल के एक नया 5G फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट डिवाइस Galaxy M15 5G है, जो 6000mAh battery के साथ कई दमदार फीचर्स से लैस है।

Samsung Galaxy M15 5G Launched: सैमसंग ने भारतीय बाजार में चुपके से एक नया 5G फोन लॉन्च करके धमाल मचा दिया है। कंपनी का यह नया डिवाइस Galaxy M15 5G है, जो 6000mAh बैटरी से लैस है। इस फोन में 6.5-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले है। सैमसंग के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy M15 5G के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी M15 5G को 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 800 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करता है। डिवाइस में पीछे की तरफ तीन कैमरा रिंग हैं और यह तीन कलर- लाइट ब्लू, डार्क ब्लू और ग्रे में आता है। सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर प्रोसेसर की पुष्टि नहीं की है लेकिन 2.2GHz क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर SoC के उपयोग का उल्लेख किया है। स्पेक्स मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर के अनुरूप हैं। प्रोसेसर को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बाद वाले को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Xiaomi 14 vs iPhone 15: शाओमी ने लॉन्च किया नया 5G फोन, आईफोन 15 को दे रहा जबरदस्त टक्कर, जानें Comparison

यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है और कंपनी ने दावा किया है कि इसे चार साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट और पांच साल के सिक्योरिटी पैच मिलेगा। फोन की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसमें मिलने वाली बड़ी बैटरी पैक है। यह स्मार्टफोन 6,000mAh की बैटरी से लैस आता है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स के तौर पर गैलेक्सी M15 5G में क्लासिक 3.5mm हेडफोन जैक के साथ-साथ सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

यह भी पढ़ेंः लॉन्च से पहले Google Play Console पर लिस्ट हुआ Infinix Note 40 Pro 5G, मिलेगा 8GB रैम

कैमरा भी शानदार
Samsung Galaxy M15 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा है।

फिलहाल, ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर Samsung Galaxy M15 5G की कीमत का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों इसकी कीमत से पर्दा उठेगा। इसलिए लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।

5379487