Samsung Galaxy M16 Listed on Geekbench: सैमसंग अपनी नवीनतम बजट-फ्रेंडली M-सीरीज़ पेशकश गैलेक्सी M16 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फ़ोन हाल ही में गीकबेंच पर दिखाई दिया। ब्रांड इस लेटेस्ट फोन को गैलेक्सी M15 5G के उत्तराधिकारी के रूप तौर पर पेश कर सकता है। इस बीच फोन को गीकबेंच सिंगल-कोर टेस्ट पर देखा गया है। जिससे फोन के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। यहां हम डिवाइस की सभी लीक डिटेल्स विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें...
Samsung Galaxy M16 गीकबेंच लिस्टिंग
91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल नंबर SM-M166P द्वारा पहचाने जाने वाले गैलेक्सी M16 5G ने गीकबेंच सिंगल-कोर टेस्ट में प्रभावशाली 552 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 1611 अंक प्राप्त किए। ये स्कोर गैलेक्सी A16 (भले ही दोनों फोन डाइमेंशन 6300 चिपसेट पर चलते हों) से आगे निकल गए, जिसने क्रमशः 514 और 1464 अंक हासिल किए, जो कूलिंग में संभावित वृद्धि या प्रदर्शन को प्राथमिकता देने वाले सॉफ़्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन का संकेत देते हैं।
ये भी पढ़ेः-Realme GT 7 Pro भारत में लॉन्च: मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर और 30 मिनट में फुल चार्ज होने वाली बैटरी; जानें कीमत
हैंडसेट गीकबेंच एमएल डेटाबेस में 469 के AI प्रदर्शन स्कोर के साथ भी दिखाई दिया, जो इसकी AI क्षमताओं को और उजागर करता है।
Samsung Galaxy M16 के एक्सपेक्टेड फीचर
अफवाहों के अनुसार Samsung Galaxy M16 फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरी सेंसर, 5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो यूनिट वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। वहीं सेल्फी के लिए यूजर्स को 13MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलने की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ेः- Samsung Black Friday sale: गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा से Z Flip 6 फोन पर मिल रही 48 हजार तक की छूट; तुरंत करें ऑर्डर
डिवाइस में 25W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी हो सकती है, जो इसके पिछले मॉडल की तरह ही है। गैलेक्सी M16 5G से उम्मीद की जा रही है कि यह गैलेक्सी M15 5G की तरह ही प्रतिस्पर्धी प्राइस पर पेश किया जाएगा, जिसे भारत में ₹12,999 में लॉन्च किया गया था। जबकि गैलेक्सी A16 5G छह साल तक OS अपडेट का वादा करता है, यह स्पष्ट नहीं है कि गैलेक्सी M16 भी ऐसा ही करेगा या नहीं।