दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने सैमसंग गैलेक्सी M34 5G को नए वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन को 8GB+256GB वेरिएंट में पेश किया है। आपको बता दें कि इस मोबाइल को जुलाई 2023 में इंडिया में लॉन्च किया गया था। इस मोबाइल को गैलेक्सी एम 33 का सक्सेसर भी माना जा रहा है। फोन के खास फीचर्स में Exynos 1280 चिपसेट, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 6,000mAh की बैटरी है। 

Samsung Galaxy M34 5G की कीमत और उपलब्धता 
जुलाई 2023 में पेश किए गए सैमसंग गैलेक्सी M34 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया था। पहला 6GB+128GB मॉडल की कीमत 16,499 रुपए है। जबकि 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपए है। कंपनी ने इस फोन के लेटेस्ट वेरिएंट यानी 8GB + 256GB को भारत में 24,499 रुपए में पेश कर दिया है, लेकिन फेस्टिव ऑफर में आपको ये फोन मात्र 20,999 रुपए में मिल जाएगा। वहीं, HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपए की अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकते हैं। फोन को अमेजन और सैमसंग की वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Vivo Y03 इंडोनेशिया में लॉन्च, मात्र 8 हजार में 8GB Expandable रैम, 5000 mAh बैटरी 

Samsung Galaxy M34 5G के स्पेसिफिकेशन

फोन का डिस्प्ले
फोन के डिस्प्ले में 6.5-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसे 20Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल कटआउट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है।

कैसा है प्रोसेसर 
Samsung Galaxy M34 5G में आपको सैमसंग Exynos 1280 चिपसेट को मिलता है, जिसे 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा सेटअप 
इस फोन में आपको पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता हैं, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा है।

फोन का पावर  
बैटरी की बात करें तो इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी है।