Logo
Samsung Galaxy M35 5G Launch Date In India: सैमसंग अपने नए गैलेक्सी एम 35 5जी स्मार्टफोन को 17 जुलाई को लॉन्च करेगा। यह डिवाइस चमचमाते तीन कलर ऑप्शन में दस्तक देगा और इसमें कई दमदार फीचर्स होंगे।

Samsung Galaxy M35 5G Launch Date In India: सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह अपने नए गैलेक्सी M35 5G स्मार्टफोन को भारत में 17 जुलाई को लॉन्च करेगा। शुरुआत में, ऐसा माना जा रहा था कि गैलेक्सी M35 5G को 20 और 21 जून को अमेजन प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day Sale) के दौरान लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अब, कंपनी ने अपकमिंग डिावइस की आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी।

Samsung Galaxy M35 5G Launch Date In India: 17 जुलाई को होगा लॉन्च
सैमसंग के एक ट्विटर पोस्ट के अनुसार, Samsung Galaxy M35 5G को भारतीय बाजार में 17 जुलाई, 2024 को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन अमेजन इंडिया की प्राइम डे सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अमेजन बैनर पुष्टि करता है कि गैलेक्सी M35 5G तीन कलर ऑप्शन: लाइट ब्लू, ग्रे और डीप ब्लू में आएगा। गैलेक्सी M35 5G को पहले ही कई देशों में पेश किया जा चुका है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं।

Samsung Galaxy M35 5G के स्पेसिफिकेशन्स
संभावना है कि सैमसंग गैलेक्सी M35 5G में Exynos 1380 चिपसेट होगा। इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी होगी और यह 25W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा और इसे चार साल तक OneUI अपडेट मिलते रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः Oppo Reno 12 series भारत में लॉन्च के लिए तैयार, 46 मिनट में फोन होगा फुल चार्ज

कैमरे को लेकर कहा गया है कि गैलेक्सी M35 5G में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। इसमें आगे की तरफ 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ 6.6-इंच का AMOLED डिस्प्ले है।

5379487