Amazon Great Indian Festival sale 2024: Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में Samsung के एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर तगड़ी छूट मिल रही है। फोन को एक प्रीमियम कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे अमेजन से बेहद कम प्राइस में खरीदा जा सकता है।

खास बात है कि इस फेस्टिव सेल में बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप इस फोन को अमेजन से अभी खरीदते हैं तो आपकी महाबचत हो सकती है। स्पेसिफिकेशन्स के मामले में भी Samsung Galaxy M35 5G एक मजबूत फोन है। यह ऑफर 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहा है। यहां हम इस फोन का ऑफर प्राइस और फीचर्स बता रहे हैं। 

ये भी पढे़ः- OnePlus का दिवाली गिफ्ट: Nord CE Lite पर दे रहा हजारों रुपए का डिस्काउंट, साथ में शानदार नेकबैंड भी मिलेगी फ्री

Samsung Galaxy M35 5G का ऑफर प्राइस 
अमेजन सेल में यह फोन इस समय 39 प्रतिशत की छूट के साथ केवल 14,999 रुपए में बिक रहा है। जबकि फोन का ओरिजनल प्राइस 24,499 रुपए है। साथ ही फोन को चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर आपको 1500 रुपए का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट भी मिल जाता है। इतना ही नहीं फोन पर आपको 14,200 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इससे फोन की कीमत और भी कम हो जाती है। चलिए अब फोन के फीचर्स भी जान लेते हैं। 

Samsung Galaxy M35 5G के फीचर्स 
सैमसंग के गैलेक्सी एम35 5जी फोन में 6.6"Inch की सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो  FHD+ Resolution with 1080 x 2340 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा गया है। मजबूती के लिए, फोन की डिस्प्ले  Corning Gorilla Glass Victus+ से लैस है। 

परफॉर्मेंस के लिहाज से फोन में Exynos 1380 Processor मिलता है, जो  Vapour Cooling Chamber के साथ आता है। यह फोन लेटेस्ट Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम having One UI 6.1 प्लेटफॉर्म पर रन करता है, जो 2.4GHz, 2GHz Clock Speed with Octa-Core Processor से लैस है। 

ये भी पढ़ेः- मात्र ₹900 में आपकी हो सकती है boAt की ये 8 हजार वाली Smart Watch, ऐसे उठाएं डील का फायदा

ऑप्टेक्स के मामले में फोन में ट्रिपल मॉन्स्टर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP (F1.8) मेन वाइड एंगल कैमरा + 8MP (F2.2) अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा + 2MP का (F2.4) मैक्रो एंगल कैमरा शामिल है।  वहीं सेल्फी के लिए फोन में 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है। पावर के लिए फोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ  6000mAh Lithium-ion बैटरी है। फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि ये फोन AndroidOS अपग्रेड की 4 जनरेशन तक और 5 साल तक के सुरक्षा अपडेट के साथ आता है।