Samsung Galaxy M55 5G Launched: सैमसंग ने ब्राजील में गैलेक्सी M55 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी इस फोन को मिड-रेंज डिवाइस के तौर पर पेश की है। कहा जा रहा है कि यह गैलेक्सी ए55 के समान हो सकता है, जिसे हाल ही में भारत सहित अन्य देशों में लॉन्च किया गया है। आइए सैमसंग गैलेक्सी एम 55 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy M55 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
गैलेक्सी M55 5G में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.7 इंच AMOLED प्लस डिस्प्ले है, जो फुल HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिसके ऊपर One UI 6.1 की परत है।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट से लैस आता है, जिसे 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ेंः Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा Poco F6, कैमरा भी होगा दमदार, लीक में सामने आए डिटेल्स
कैमरे सेटअप की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी एम 55 5जी में सेल्फी और वीडियो के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए डिवाइस के बैक पैनल में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है।
यह भी पढ़ेंः 12 हजार से कम होगी Realme 12x 5G की कीमत, इस दिन होगा लॉन्च
यह वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और एक यूएसबी-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स प्रदान करता है। डिवाइस में ऑडियोफाइल्स के लिए डुअल स्पीकर हैं। इस फोन को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग मिला है। अंत में, डायमेंशन पर नजर डालें तो M55 की मोटाई 7.8mmऔर वजन 180 ग्राम है।
यह भी पढ़ेंः लॉन्च हुए वीवो के दो नए फोल्डेबल फोन, दोनों जबरदस्त फीचर्स से लैस, जानिए कीमत
Samsung Galaxy M55 5G की कीमत
कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी M55 की ब्राजील में कीमत BZR 2,699 (लगभग $540) है। यह कलर ऑप्शनः लाइट ग्रीन और डीप ब्लू में आता है। कहा जा रहा है कि कंपनी आने वाले दिनों गैलेक्सी एम 55 को भारत सहित अन्य देशों में लॉन्च कर सकती है।