Samsung Galaxy M55 5G Launch Date In India: कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग 17 जनवरी को अपने अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने वाला है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में अपने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है। इसी में से एक मच अवेटेड गैलेक्सी एस 24 सीरीज भी है, जो भारतीय बाजार सहित अन्य बाजारों में 17 जनवरी को लॉन्च होगी। इन सब के अलावा सैमसंग अपने एक मिड-रेंज स्मार्टफोन को भी पेश कर रहा है, जो गैलेक्सी M55 होने वाला है। इस फोन को BIS इंडिया पर मॉडल कोड SM-M556B/DS के साथ देखा गया है।

BIS पर लिस्ट हुआ Samsung Galaxy M55 5G
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) लिस्टिंग भारत में स्मार्टफोन के आगामी लॉन्च की पुष्टि करती है। हालांकि, लिस्टिंग से डिवाइस स्पेसिफिकेशन सहित अन्य जानकारियों का पता नहीं चलता है लेकिन, इसी डिवाइस को कुछ दिन पहले इसी मॉडल कोड के साथ वाईफाई अलायंस पर देखा गया था।।

Samsung Galaxy M55 को कुछ समय पहले गीकबेंच पर भी लिस्ट किय गया था। यह 8GB रैम, संभावित स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC और एक एड्रेनो 644 GPU के साथ दिखाई दिया, क्योंकि लिस्टिंग में बेस फ्रीक्वेंसी 1.80GHz और अधिकतम 2.40GHz तक दिखाई गई है। इसके साथ ही लिस्टिंग से इसे एंड्रॉइड 14-आधारित वन यूआई सॉफ्टवेयर के साथ आने का पता चला है।

यह भी पढ़ेंः OnePlus 12 की भारतीय कीमत लीक, दमदार फीचर्स के साथ 23 जनवरी को होगा लॉन्च

Samsung Galaxy M54 5G
आपको बता दें कि, Galaxy M55 को Galaxy M54 5G के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश किया जाएगा। गैलेक्सी एम 54 को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था। यह 6.7-इंच sAMLOED प्लस पैनल के साथ आता है, जो फुल एचडी + रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश करता है। सैमसंग गैलेक्सी M54 5G में फिंगरप्रिंट रीडर और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके अलावा, इसमें माली-जी 68 एमपी5 जीपीयू, 8 जीबी रैम और 128/256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ Exynos 1380 SoC प्रोसेसर है। इसके अलावा, इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000 mAh की बैटरी है।

गैलेक्सी एम54 के को ध्यान में रखते हुए कंपनी गैलेक्सी एम55 में वन यूआई 6.0 ऑनबोर्ड के साथ कुछ हार्डवेयर में सुधार करेगी। गैलेक्सी S24 सीरीज की घोषणा के बाद इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी ने इसकी सटीक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है।