Logo
Samsung Galaxy M55, Galaxy M15 Launch Date: सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर गेलेक्सी एम 55 और गैलेक्सी एम 15 स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने इस फोन को

Samsung Galaxy M55, Galaxy M15 Launch Date: सैमसंग ने गैलेक्सी एम 55 और गैलेक्सी एम 15 स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने एक आधिकारिक पोस्टर जारी करते हुए जिक्र किया है कि वह इन दोनों फोन को 8 अप्रैल, दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी। हालांकि, दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने स्मार्टफोन्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन टिप्स्टर अभिषेक यादव ने इन दोनों फोन की कीमतें और सैमसंग गैलेक्सी एम 55 के फुल स्पेसिफिकेशन विवरण साझा किया है तो आइए एक नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy M55 की भारत में कीमत
8GB+128GB : 26,999 रुपए
8GB+256GB : 29,999 रुपए
12GB+256GB : 32,999 रुपए

Samsung Galaxy M15 की भारत में कीमत
4GB+128GB : 13,499 रुपए
6GB+128GB : 14,999 रुपए

Samsung Galaxy M55 के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी एम 55 में 6.7 इंच FHD+ AMOLED display है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000nits पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। डिवाइस Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा और यह Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा, इस  फोन की बैटरी 5000mAh बड़ी होगी, जो 45 watt charging को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ेंः 50MP कैमरा, 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme C65 लॉन्च, जानिए कीमत-फीचर्स

कैमरे की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा है। प्राइमरी कैमरे को 8MP Ultrawide कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ जोड़ा गया है। खास बात ये है कि कंपनी ने इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी शानदार 50MP का कैमरा दे रही है।

यह भी पढ़ेंः मोटोरोला का 12GB रैम वाला G84 5G फोन हुआ 6 हजार सस्ता, 7 अप्रैल से पहले कर लें ऑर्डर

अन्य खासियतों की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी एम 55 में USB 2.0 port, WiFi 6, Bluetooth version 5.2, NFC, Dual stereo speakers, In-display fingerprint scanner जैसी कनेक्टिविटी ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। फोन 7.8mm पतला और 180 ग्राम भारी होगा।

5379487