Logo
Samsung Galaxy M55s 5G Launch date: सैमसंग ने अपने नए Galaxy M55s 5G स्मार्टफोन को लॉन्च के लिए 23 सितंबर की तारीख निर्धारित की है। कंपनी ने इसके स्पेक्स का भी खुलासा किए हैं।

Samsung Galaxy M55s 5G Launch date: Galaxy F05 के बाद सैमसंग भारत में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि उसका अगला स्मार्टफोन गैलेक्सी M55s 5G होगा, जिसे भारत में 23 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह अपकमिंग डिवाइस गैलेक्सी M55 का उत्तराधिकारी है।

Samsung Galaxy M55s 5G के स्पेसिफिकेशन
कंपनी के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी M55s में 6.7 इंच का FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, OIS के साथ 50MP का रियर कैमरा, 50MP का फ्रंट कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और डुअल रिकॉर्डिंग फीचर होगा, जिससे आप रियर और फ्रंट कैमरे का एक साथ इस्तेमाल करके वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Samsung Galaxy M55s 5G
Samsung Galaxy M55s 5G Camera

कंपनी ने कहा कि फोन 7.8mm पतला होगा, जिससे इससका लुक और भी शानदार हो जाता है। यह नए कोरल ग्रीन और थंडर ब्लैक कलर्स में आएगा और इसमें पैटर्न के साथ नया रियर डिजाइन होगा। लीक के अनुसार, यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC द्वारा संचालित होगा और इसमें 8GB + 128GB मॉडल को बरकरार रखा जाएगा। संभावना है कि कंपनी इस फोन को 12GB रैम मॉडल में भी पेश करेगी।

यह भी पढ़ें: Infinix ZERO 40 5G फोन 50MP सेल्फी कैमरा, 144Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy M55s 5G की कीमत और उपलब्धता
हालांकि, ब्रांड ने इस फोन की आधिकारिक कीमत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन संभावना है कि इसकी कीमत 25 हजार रुपए से कम हो सकती है। लॉन्च के बाद सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G को Samsung.com के अलावा Amazon.in और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बेचा जाएगा।

5379487