Logo
Samsung Galaxy M56 5G: सैमसंग Galaxy M56 5G को भारत में गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया है। फोन में सुपर स्लिम प्रोफाइल के साथ 6 साल तक OS अपडेट मिलेंगे।

Samsung Galaxy M56 5G Launched: सैमसंग का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M56 5G भारत में गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया है। यह हैंडसेट 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसकी मोटाई सिर्फ 7.2mm है, जो पिछले मॉडल Galaxy M55 5G (7.8mm) की तुलना में 30% पतला है।

इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि इस नए मॉडल में 36% पतले बेज़ल्स और 33% ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले है। जिससे बेहतरीन व्यूईंग एक्सपीरियंस मिलता है। यहां हम सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन की कीमत, बैटरी, डिस्प्ले और कैमरा सहित अन्य फीचर्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए देखें... 

Samsung Galaxy M56 5G  price in india
Samsung Galaxy M56 5G price in india

Samsung Galaxy M56 5G की कीमत 
भारत में सैमसंग Galaxy M56 5G की कीमत 8GB + 128GB विकल्प के लिए 27,999 रुपये से शुरू होती है। हैंडसेट देश में Amazon और Samsung India की वेबसाइट के ज़रिए 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही, HDFC बैंक कार्डधारक 3,000 रुपए की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसे ब्लैक (Black) और लाइट ग्रीन (Light Green) कलर  में पेश किया गया है।

ये भी पढ़े-ः Google Pixel 9a भारत में सेल शुरू: 3 हजार की छूट के साथ खरीदें 48MP कैमरे वाला प्रीमियम फोन, चेक करें ऑफर

Samsung Galaxy M56 5G में क्या है खास? 
सैमसंग के नए Galaxy M56 5G फोन में 6.73 इंच का फुल-HD+ AMOLED+ डिस्प्ले है, जो 1,080x2,340 पिक्सल रिजॉल्यूशन,   120Hz रिफ्रेश रेट और विज़न बूस्टर सपोर्ट के सात आता है।  हैंडसेट में ऑक्टा-कोर CPU है जिसे 8GB LPDDR5X रैम और 256GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

यह Android 15 बेस्ड One UI 7 स्किन पर रन करता है। कंपनी का दावा है कि Galaxy M56 5G को पूरे छह साल तक प्रमुख OS अपग्रेड और छह साल तक सुरक्षा अपडेट मिलेंगे। 

ये भी पढ़े-ः Vivo T4 5G: 7,300mAh पावरफुल बैटरी, 90W चार्जिंग और सुपर स्लिम डिजाइन के साथ होगा लॉन्च, देखें पूरी डिटेल

दमदार कैमरा और धांसू AI फीचर्स 
कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy M56 5G में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50-MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन में HDR वीडियो सपोर्ट वाला 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में ऑब्जेक्ट इरेज़र (object eraser), इमेज क्लिपर (image clipper) और एडिट सुझाव (edit suggestions) जैसे AI इमेजिंग फीचर भी दिए गए हैं।

undefined
Samsung Galaxy M56 5G features

पावरफुल बैटरी 
सैमसंग ने Galaxy M56 5G में 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS, NFC और USB टाइप-C कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। हैंडसेट की मोटाई 7.2mm है और इसका वजन 180 ग्राम है।

5379487