Samsung Galaxy M56 5G सेल शुरू: 3 हजार की छूट के साथ खरीदें 50Mp कैमरा फोन, जानें ऑफर प्राइस

Samsung Galaxy M56 5G Sale start: get 3000 rs discount on 50MP camera phone, check offer details
X
पहली सेल में 3 हजार की छूट के साथ खरीदें Samsung Galaxy M56 5G फोन।
Samsung Galaxy M56 5G: सैमसंग के न्यूली लॉन्च Galaxy M56 5G फोन की सेल शुरू हो गई है। पहली सेल में ग्राहक इस डिवाइस को पूरे 3 हजार की छूट के साथ खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy M56 5G Sale Start: सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपना नया फोन Samsung Galaxy M56 5G को लॉन्च किया है। अब इस फोन की सेल भारत में शुरू हो गई है। पहली सेल में Galaxy M56 5G को पूरे 3 हजार रुपए की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

हैंडसेट में किफायती कीमत पर 120Hz AMOLED डिस्प्ले और शानदार 50Mp का ट्रिपल यूनिट कैमरा मिलता है, जो रोजमर्रा की हर जरूरतों को पूरा करने के पर्याप्त है। साथ ही, डिवाइस में 7.2mm स्लिम चेसिस है, जो फोन को काफी आकर्षक और प्रीमियम लुक देता है। आइए अब, इस लेटेस्ट हैंडसेट की कीमत और अन्य फीचर्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़े-ः Honor X70i लॉन्च: 108Mp कैमरा, 6,000mAh बैटरी समेत मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत

Samsung Galaxy M56 5G: ऑफर प्राइस
सैमसंग गैलेक्सी M56 5G भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इन वेरिएंट की कीमत क्रमशः 27,999 रुपये और 30,999 रुपये है। हालांकि, 3,000 रुपए के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के शुरुआती ऑफर से इन वेरिएंट की कीमतें क्रमशः 24,999 रुपए और 27,999 रुपए हो गई हैं।

Samsung Galaxy M56 5G: स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी M56 5G में 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन फुल HD+ है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें अतिरिक्त मजबूती के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ का भी इस्तेमाल किया गया है।

ये भी पढ़े-ः Realme लाया AI ट्रांसलेशन वाला ईयरबड्स: अब हर लैंग्वेज में करें फेस-टू-फेस बात, जानें कीमत और खासियत

गैलेक्सी M56 में सैमसंग का इन-हाउस Exynos 1480 प्रोसेसर है, जिसे 8GB LPDDR5X रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

कैमरे की बात करें तो यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें OIS-सक्षम 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2Mp का मैक्रो यूनिट शामिल है। फ्रंट कैमरे में 12Mp का सेंसर है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आदर्श है। स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित One UI 7 चलाता है और इसे छह साल के OS और सुरक्षा अपडेट मिलने की उम्मीद है, जो बेहतरीन लॉन्ग-टर्म सपोर्ट प्रदान करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story