Logo
Samsung Galaxy S21 FE 5G Available With Huge Discount: सैमसंग प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का धाकड़ स्मार्टफोन Samsung Galaxy S21 FE 5G इस समय 40,000 रुपए सस्ते में मिल रहा है।

Samsung Galaxy S21 FE 5G Available With Huge Discount: क्या आप सैमसंग प्रेमी हैं? अगर हां तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर सैमसंग का धाकड़ स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 21 एफई 5जी को 40,000 रुपए की सीधी छूट के साथ लिस्ट किया गया है। इसके अलावा डिवाइस पर अलग से बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ EMI ऑप्शन मिल रहा है, जिसका लाभ लेकर सैमसंग गैलेक्सी एस 21 एफई 5जी को और भी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। आइए ऑफर्स और इस फोन के खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy S21 FE 5G की कीमत घटी
सैमसंग के इस फोन के 8GB+128GB वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 40,000 रुपए की भारी-भरकम डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपए में खरीदने के लिए लिस्ट किया गया है। डिवाइस को HSBC Bank Credit Card से खरीदने पर 1,500 रुपए की अतिरिक्त छूट मिल मिल रही है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट पर सैमसंग के इस फोन पर 26,000 रुपए तक की एक्सचेंज बोनस प्रदान कर रहा है। हालांकि, एक्सचेंज बोनस पुराने फोन की कंडीशन, कंपनी की पॉलिसी, और एरिया पर डिपेंड करता है। ऐसे में हम सलाह देते हैं कि डिवाइस को खरीदने से पहले फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाकर ऑफर की पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

Samsung Galaxy S21 FE 5G
Samsung Galaxy S21 FE 5G Price In India

इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट ने वैसे ग्राहकों पर भी ध्यान दिया है जो स्मार्टफोन को EMI पर खरीदना चाहते हैं। ग्राहक Samsung Galaxy S21 FE 5G को 5,000 रुपए प्रति महीने की शुरुआती EMI पर भी खरीद सकते हैं। अंत में आपको बता दें कि, सैमसंग गैलेक्सी एस 21 एफई 5जी 8GB+256GB वेरिएंट में भी आता है, जो इस दौरान फ्लिपकार्ट पर 41000 की फ्लैट डिस्काउंट के बाद 33,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब, चलिए सैमसंग के इस फोन के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ेंः 9,000 रुपए सस्ते में मिल रहा धाकड़ 5G फोन, 8GB रैम के साथ मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप

ऐसे हैं Samsung Galaxy S21 FE 5G के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के इस फोन में आपको 6.4 इंच Full HD+ Display, 8GB रैम, 256GB तक स्टोरेज, 4500 mAh बैटरी और Snapdragon 888 Processor मिलेगा। इसके अलावा, इस फोन में शानदार कैमरा सेटअप भी है। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस 21 एफई 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें दो 12 मेगापिक्सल का कैमरा और एक OIS सपोर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

5379487