बंपर ऑफर: Samsung Galaxy S23 FE फोन पर 52,000 रुपए की भारी डिस्काउंट, जल्द करें Order

Bumper Offer: फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन 52,000 रुपए की छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन में शानदार फीचर्स भी मिलते हैं।;

Update:2024-10-20 20:07 IST
Samsung Galaxy S23 FE फोन पर 50 हजार से अधिक की छूट।Samsung Galaxy S23 FE
  • whatsapp icon

Bumper Offer: दिवाली के मौके पर फ्लिपकार्ट कई स्मार्टफोन्स पर भारी-भरकम डिस्काउंट दे रहा है। इस लिस्ट में Samsung Galaxy S23 FE का भी नाम शामिल है, जो इस दौरान 61 प्रतिशत तक की भारी छूट के साथ उपलब्ध है। सैमसंग के इस फोन की असली कीमत 84,999 रुपए हैं, लेकिन डिस्काउंट के बाद इसका 256GB वेरिएंट 32,999 रुपए में लिस्टेड है। इसका मतलब है कि आपको इस फोन को 52,000 रुपए से कम दाम में खरीदने का मौका है।

इस फ्लैट डिस्काउंट के साथ, ग्राहक बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ ले सकते हैं, जबकि एक्सचेंज ऑफर के तहत 20,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। यह फोन शानदार फीचर्स के साथ भी आता है, जिससे डिवाइस और भी आकर्षक बन जाता है।

Samsung Galaxy S23 FE Price In India

Samsung Galaxy S23 FE के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिलता है, जो इसे टूट-फूट से बचाता है। यह स्मार्टफोन Exynos 2200 प्रोसेसर से लैस आता है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें: 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला फोन हुआ 10,000 रुपए सस्ता, Amazon Festival Sale का जल्द उठाएं लाभ

कैमरे के लिए, इसमें तीन रियर कैमरा सेटअप मिलते हैं, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट Android 13 पर काम करता है और कंपनी ने कहा है कि इसे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलेंगे।

Similar News