Samsung Galaxy S23 Available With Massive Discount: सैमसंग ने बीते रात 17 जनवरी को भारत सहित वैश्विक बाजारों में अपनी गैलेक्सी एस 24 सीरीज (Samsung Galaxy S24 Series) को लॉन्च किया। लाइनअप में तीन मॉडल- Samsung Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra शामिल है। बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। लेकिन अगर आप थोड़े पैसे बचाना चाहते हैं और सैमसंग का प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखते हैं तो आप Samsung Galaxy S23 का चुनाव कर सकते हैं। नई सीरीज के लॉन्च होने के बाद पुराने मॉडल पर जबरदस्त छूट मिल रही है, जिसके बाद इसकी कीमत एमआरपी से बेहद कम हो गई है। नीचे ऑफर की डिटेल है।
Samsung Galaxy S23 की कीमत और ऑफर
आपको बता दें, इस समय ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Amazon Great Republic Day Sale 2024) चल रही है। इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर मिल रहा है। इसी तरह अमेजन सेल के दौरान Samsung Galaxy S23 के 8GB+128GB वेरिएंट को 64,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है, जबकि इसकी कीमत 74,999 रुपये थी। यानी आपको इस फोन पर पूरे 10,000 रुपये की फ्लैट छूट मिल रही है। इतना ही नहीं डिवाइस को एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ऑर्डर करने पर 9250 रुपये की अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। यानी आप इस फोन को लगभग 20 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं।
इसी तरह, Samsung Galaxy S23+ के 8GB+256GB वेरिएंट को अमेजन सेल के दौरान 84,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि इसे 94,999 रुपये में पेश किया गया था। अमेजन गैलेक्सी एस 23 प्लस पर भी 10 हजार रुपये तक की बैंक छूट दे रहा है। कुल मिलाकर दोनों फोन को 20 हजार रुपये सस्ते में खरीदने का मौका है। इन सब के अलावा, दोनों मॉडल पर 41,250 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। हालांकि, एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन, कंपनी की पॉलिसी और एरिया पर निर्भर करती है।
यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S24 Series लॉन्च, जानें गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24 प्लस और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की कीमत और खासियत
Samsung Galaxy S23, S23+ के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के ये दोनों मॉडल समान डिजाइन के साथ आते हैं। लेकिन, गैलेक्सी S23 में 6.1-इंच डिस्प्ले, जबकि S23 प्लस में 2340x1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाला 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है। दोनों फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसके साथ ही दोनों डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 10 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। कंपनी ने गैलेक्सी S23 को 3900mAh की बैटरी पैक और S23 प्लस को 4700mAh की बैटरी के साथ लॉन्च की है।
स्टोरेज ऑप्शन की जहां तक बात है तो, S23 दो वेरिएंट - 8GB+128GB और 8GB+256GB में आता है। इसी तरह S23 प्लस भी दो वेरिएंट - 8GB+256GB और 8GB+512GB में आता है।